Ambala News :अच्छाई की बुराई का प्रतीक विजया दशमी को आज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

0
124

(Ambala News) अंबाला। न्याय की अन्याय पर, धर्म की अधर्म पर, गर्व की अहंकार पर, अच्छाई की बुराई का प्रतीक विजया दशमी का पर्व शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अंबाला शहर सेक्टर आठ हुड्डा ग्राउड, प्राचीन शिव मंदिर के मैदान, दुखभंजनी काली माता मंदिर के समीप, प्रेमनगर, मॉडल टाउन, बलदेव नगर, जंडली सहित अन्य कालोनियों में रावण, मेघनाथ, कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया।

Vijaya Dashami, a symbol of good and evil, was celebrated with great enthusiasm today.

यहां पर जैसे ही पुतले का दहन किया, हर तरफ जय श्रीराम के जयकारों गूंजें। इससे पहले राम- रावण के युद्ध का भी दर्शकों ने आनंद उठाया। रावण और उसके कुनबा दहन का नजारा देखने सभी दशहरा मैदानों में भीड़ उमड़ी। रावण दहन से पहले शहर के विभिन्न इलाकों में भगवान राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान जी की मनमोहक झांकियों की शोभायात्रा निकाली गई। रावण के पुतले में आग लगते ही सिर धड़ हाथ पैर के अलग-अलग हिस्से धू-धू करके जलने लगे। लोग परंपरा के मुताबिक जलते हुए रावण की लकड़ियों को घर ले गए।

शहर में रही चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

दशहरा पर्व पर शरारती तत्वों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आई। दशहरा पर किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही, यही नही पुलिस ने पैदल गश्त भी की।