Ambala News | अंबाला। पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल अंबाला शहर में स्कूल प्राचार्य डॉ. विकास कोहली के करकमलों द्वारा लोक कल्याण हेतु वेद सप्ताह के अंतर्गत मिडिल विंग में वैदिक यज्ञ का आयोजन किया गया । माध्यमिक वर्ग के कक्षा छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा पूर्ण विधि – विधान पूर्वक यज्ञ को संपूर्ण किया गया। जिसमें अध्यापकों और विद्यार्थियों द्वारा यज्ञ में आहुतियाँ डाली गई ।
इस अवधि में प्रतिवर्ष विद्यालय में सभी वर्गों के विद्यार्थियों द्वारा यज्ञ किए जाते हैं। इसके साथ ही विद्यार्थियों द्वारा प्रकृति के संरक्षण और लोक कल्याण हेतु वृक्षारोपण भी किया गया । इस दौरान स्कूल प्राचार्य डॉ.विकास कोहली ने कहा कि प्रतिवर्ष हम वेद सप्ताह का आयोजन करते हैं जिसमें यज्ञ ,प्रवचन और लोक कल्याण के कार्य किए जाते हैं। विद्यालय में इस प्रकार की गतिविधियाँ निरंतर चलती रहती हैं। जिससे आर्य समाज के विचार, विद्यार्थियों, अभिभावकों और आर्यजनों के माध्यम से प्रचारित हो सकें।
यह भी पढ़ें : Ambala News : एसडी कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग में सिलाई मशीन की वर्कशॉप लगाई