Ambala News : वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे में भी 50 प्रतिशत छूट दी जाए: वरिंदर कपूर

0
84
Ambala News : वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे में भी 50 प्रतिशत छूट दी जाए: वरिंदर कपूर
वरिंदर कपूर

Ambala News | अंबाला। आम आदमी पार्टी के पूर्व स्टेट प्रवक्ता ओर पंजाबी नेता ऐडवोकेट वरिंदर कपूर ने प्रेस ब्यान जारी करते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरीको को रेलवे, इंश्योरेंस ओर सभी जगह आर्थिक राहत को, पचास प्रतिशत की छूट देने का प्रवधान किया जाना चाहिए। एडवोकेट वरिंदर कपूर ने कहा की केवल मात्र बैंको में आधा प्रतिशत एफडी पर अधिक ब्याज देना, वेरिस्ट नागरिकों के साथ इंसाफ नही हो सकता।

एडवोकेट वरिंदर कपूर ने कहा की आज वरिष्ठ नागरिकों के पास नाम मात्र का ही बैंक बैलेंस बचा है ओर ये दिखावे के इनको लाभ देने की बाते करना, केवल मात्र इन लोगों के साथ मजाक और इनको धोखा देते रहने के इलावा कुछ नही हो सकता। वरिन्दर कपूर ने कहा कि इसलिए इस वर्ग को हर जगह विशेष राहत देना, जरूरी है ओर इसलिए इस वर्ग को सभी एयरलाइंस, सभी रोडवेज, सभी जगह जैसे इंश्योरेंस ओर रेलवे में भी किराए ओर इनमे खाने पीने की चीजों पर आधा किराया और आधी कीमत ही वसूल करनी चाहिए। वरिन्देर कपूर ने कहा की इस के लिए इस वर्ग के लिए अलग से बैठने और ट्रैवल करने का इंतजाम भी करना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Ambala News : राजकीय महिला महाविद्यालय में तीज महोत्सव का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : गरीबों और असहाय की मदद करना पुण्य का कार्य: अतुल महाजन