Ambala News | अंबाला। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव 2024 की तैयारियों के लिए अम्बाला के विभिन्न विभाग स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने में जागरूक किया गया।
लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान के दिन मतदाताओं को अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस जिले में 5 अक्टूबर शनिवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। उन्होंने कहा कि मतदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए जिला स्तर पर आइकॉन नियुक्त किए गए हैं।
जागरूकता अभियान में प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग/बैनर लगाना, नगर पालिकाओं में से कचरा उठाने वाले वाहनों पर स्टीकर लगाना शामिल है। मतदाता जागरूकता सामग्री सिनेमा हॉल में वीडियो, जिंगल्स के माध्यम से तथा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और राज्य परिवहन बसों में विजुअल स्क्रीन के माध्यम से भी प्रदर्शित की गई है।
इन प्रयासों का उद्देश्य मतदाताओं का अधिकतम ध्यान आकर्षित करना तथा उन्हें मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने यह भी कहा कि जिला में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मॉल, बैंक, डाकघर, नागरिक अस्पताल और उपायुक्त कार्यालय सहित अधिक यातायात वाले क्षेत्रों में भी प्रचार सामग्री लगाई जा रही है।
अतिरिक्त उपायुक्त व जिला स्वीप नोडल अधिकारी अपराजिता ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने व उन्हें वोट का महत्व बताने के लिए डयूटियां लगाई गई। जो अपने-अपने जिलों में विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, में विद्यार्थियों के माध्यम से भाषण, महेंदी, रंगोली, स्लोगन राइटिंग, नुक्कड़ सभाएं, साईकिल रैली, खेल और मैराथन प्रतियोगिता करवाकर मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया।
इसके अलावा, विभिन्न स्थानों पर मानव श्रृंखला बनाकर, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की भजन मंडलियों के माध्यम से गीत गाकर और सभी पेट्रोल पम्पों पर मतदान जागरूकता पोस्टर लगाकर जागरूक किया गया।
जिला स्वीप नोडल अधिकारी ने बताया कि पिछले चुनाव की तुलना में इस बार अधिक मतदान प्रतिशत हासिल करने का लक्ष्य है। उद्योग संघों से भी आग्रह किया गया है कि वे जिला में मतदाता के रूप में पंजीकृत अपने श्रमिकों को 5 अक्टूबर को मतदान में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें।
हरियाणा श्रम विभाग द्वारा इस आशय की अधिसूचना पहले ही जारी कर दी गई है। विभिन्न विधानसभाओं के मतदाता क्यू मनेजमेंट ऐप का उपयोग करके अपने संबंधित मतदान केंद्रों पर कतार में खडे मतदाताओं का पता लगा सकते हैं।
मतदान केंद्र पर मौजूद बीएलओ हर आधे घंटे में मतदाताओं को मोबाइल के जरिए अपडेट देंगे, जिससे वे अपनी सुविधानुसार मतदान केंद्र पर आ सकेंगे।
यह भी पढ़ें : Haryana Assembly Election : 968 बूथों पर रखी जाएगी पैनी नजर : पार्थ गुप्ता
यह भी पढ़ें : Ambala News : दूसरे नवरात्र पर मां ब्रह्मचारिणी की हुई पूजा अर्चना
यह भी पढ़ें : Ambala News : चुनाव के मद्देनजर 44 पेट्रोलिंग पार्टी चुनाव ड्यूटी पर तैनात
यह भी पढ़ें : Ambala News : डीएवी कॉलेज में एक दिवसीय शिविर आयोजित
छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…