Ambala News : यूपीएचसी छबियाना ने एक बार फिर किया शानदार प्रदर्शन

0
89
Ambala News : यूपीएचसी छबियाना ने एक बार फिर किया शानदार प्रदर्शन
Ambala News : यूपीएचसी छबियाना ने एक बार फिर किया शानदार प्रदर्शन
  • 93 प्रतिशत अंक के साथ हुई नाबार्ड रि-सर्टिफाइड

Ambala News | अंबाला। यूपीएचसी छबियाना के स्टाफ ने एक बार फिर से अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया। जून महीने में एनक्यूएएस की टीम इंस्पेक्शन के लिए यूपीएचसी छबियाना आई थी। इस टीम में पटना से डॉ. प्रमोद और दिल्ली से डॉ. आदर्श दिल्ली से आए थे। यह असेसमेंट पूरे दो दिन चली, जिसमें 12 चेकलिस्ट का इंस्पेक्शन किया गया। डॉक्टर्स की टीम यूपीएचसी छबियाना के काम से काफी खुश हुई। डॉ. योगिता के नेतृत्व में यूपीएचसी छबियाना पिछले कई सालों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए ईनाम जीत रही है।

पिछले 3 साल के कार्यकाल में यूपीएचसी छबियाना ने लगातार पहला स्थान प्राप्त कर 2 लाख रुपए ईनाम जीता है। इससे पहले 2020 में यूपीएचसी छबियाना नेशनल सर्टिफाइड हुई थी और अब 2024 अगस्त में नाबार्ड रि-सर्टिफाइड 93 प्रतिशत अंक लेकर हुई है। कवालिटी टीम की अर्बन कंसल्टेंट मिस्टर महबूब, डॉ मोनिका और संजीव भी शामिल थे।

खास बात है कि इस यूपीएचसी में सारा महिला स्टाफ है, इसलिय ये क्रेडिट महिला शक्ति को जाता है। डॉ. योगिता (मेडिकल आफिसर इंचार्ज), मनदीप कौर, नेहा यादव, सोनम, सुनीता, सिम्मी, रजनी, ममतेष, सुरभि, रीना, रूबी और डिमपी को इस जीत का श्रेय जाता है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : जनसंख्या के आधार पर ब्राह्मण समाज को 20 टिकट दें राजनीतिक दल : सुरेंद्र शर्मा बड़ौता