Ambala News : यूपीएचसी छबियाना ने फारुखा खालसा में अल्बेंडाजोल दिवस मनाया

0
171
Ambala News : यूपीएचसी छबियाना ने फारुखा खालसा में अल्बेंडाजोल दिवस मनाया
Ambala News : यूपीएचसी छबियाना ने फारुखा खालसा में अल्बेंडाजोल दिवस मनाया
  • सभी विद्यार्थियों को अल्बेंडाजोल लेने के लिए जागरूक किया गया

Ambala News | अंबाला। यूपीएचसी छबियाना द्वारा फारुका खालसा स्कूल (Farooka Khalsa School)  में अल्बेंडाजोल दिवस के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय 2 के प्रिंसिपल डॉ. एस. अरोड़ा मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रहे। मुख्यातिथि ने अल्बेंडाजोल की दवा खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के दौरान फारुखा खालसा स्कूल के प्रिंसिपल केपी सिंह और सीनियर प्रोफेसर (मैथ्स) डॉ. नवीन गुलाटी भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। यूपीएचसी छबियाना की मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज डॉ. योगिता, चित्रा शर्मा (सिविल हॉस्पिटल अंबाला कैंट) द्वारा बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा लेने के लिए जागरूक किया।

वहीं डिंपी और रुचिका स्टाफ नर्स ने बच्चों को हैंड वॉशिंग टेक्निक और हेल्थ हाइजिन के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर रीना और रूबी आशा वर्कर भी मौजूद रही। सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

यह भी पढ़ें : Kalka News : विधायक प्रदीप चौधरी पूरी तरह फेल रहे : Kartikeya Sharma

यह भी पढ़ें : Editorial Aaj Samaaj : सांस्कृतिक एकता के सूत्र

यह भी पढ़ें : Ambala News : यूएचबीवीएन कार्यालय में 19 सितम्बर को सुनी जाएंगी उपभोक्ताओं की समस्याएं