Ambala News अंबाला में 12 अगस्त को दो लाख पौधे रोपित किये जाएंगे:एडीसी

0
122
Ambala News Two lakh saplings will be planted in Ambala on 12th August

अंबाला। अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर देश व प्रदेश में चलाए जा रहे एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत जिला अम्बाला में 12 अगस्त को एक दिवसीय सामूहिक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत जिला अम्बाला में 12 अगस्त को दो लाख पौधे रोपित किये जाएंगे। अतिरिक्त उपायुक्त इस विषय को लेकर बीते कल पंचायत भवन अम्बाला शहर के सभागार में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। अतिरिक्त उपायुक्त ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत 12 अगस्त को आयोजित होने वाले सामूहिक कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत जिन विभागों को टारगेट दिये गये हैं, वे उस टारगेट को शत-प्रतिशत पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन हो सके। उन्होंने कहा कि एक पेड़ माँ के नाम अभियान में जन भागीदारी बढ़ाने के लिये शिक्षण संस्थाओं के साथ-साथ सभी विभागों, एनजीओज व अन्य को शामिल करें। उन्होंने जिला वासियों को आह्वान किया कि 12 अगस्त को जिला में आयोजित किये जा रहे एक दिवसीय सामूहिक पौधारोपण कार्यक्रम में बढ़चढ़ का भाग लें ताकि धरती को और हरा-भरा बनाया जा सके। इस मौके पर डीएफओ पवन शर्मा ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान की रूपरेखा बारे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा इस अभियान के तहत 12 अगस्त को प्रदेश में 51 लाख पौधे रोपित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी कड़ी में जिला अम्बाला में भी 2 लाख पौधे रोपित किये जाएंगे, जिसके लिये 39 विभागों को चिन्हित करते हुए उन्हें टारगेट दिये गये हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 11 अगस्त तक जहां-जहां पर पौधे रोपित किये जाने हैं, वहां पर गड्ढे खुदवाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। वन विभाग द्वारा यह पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे।