Ambala News | GMN College | अंबाला। गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज, अंबाला छावनी में कॉलेज प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त के दिशा निर्देशन में कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग द्वारा सीआरसी यूनिट के सहयोग से रिसर्च मेथोडोलॉजी यानी कि अनुसंधान क्रियाविधि पर दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
वर्कशॉप के पहले दिन का विषय “प्रेजेंटेशन” रहा। समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. मनदीप कौर ने वर्कशॉप में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को विषय से संबंधित संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रेजेंटेशन एक स्लाइड-आधारित दृश्य कहानी कहने की सहायता है।
इसका उपयोग दृश्य, वाचिक और पाठ्य संचार के माध्यम से दर्शकों तक सूचना और भावना पहुंचाने के लिए किया जाता है। किसी प्रस्तुति का उद्देश्य दर्शकों को किसी विषय को समझने में मदद करना होता है। प्रस्तुतियां व्यवसाय, शिक्षा और मनोरंजन में उपयोग की जाती हैं।
अच्छी प्रेजेंटेशन के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर फोकस करें : डॉ. भारती सुजान
सीआरसी यूनिट की संयोजिका डॉ. भारती सुजान ने विषय के बारे में आगे जानकारी देते हुए बताया कि एक प्रभावशाली प्रस्तुति प्रस्तुतकर्ता और उनकी विषय-वस्तु की कथित विश्वसनीयता और व्यावसायिकता को बढ़ाती है। उन्होंने छात्रों को समझाया कि प्रेजेंटेशन देने से पहले वे महत्वपूर्ण बिंदु लिखकर और रूपरेखा तैयार करके शुरूआत करें।
प्रेजेंटेशन में मजबूत शुरूआत करें और साथ ही अपनी स्लाइड पर कहानी सुनाने की तकनीक का इस्तेमाल करें। एक अच्छा प्रस्तुतिकरण वक्ता से दर्शकों तक जानकारी पहुंचाता है। कॉलेज प्राचार्य डॉ.रोहित दत्त ने विद्यार्थियों को अपने सभी विषयों में डिजिटल प्रेजेंटेशन का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।
वर्कशॉप का 40 से ज्यादा विद्यार्थियों ने लाभ उठाया
लर्निंग सेशन के बाद सभी विद्यार्थियों ने योग के महत्व पर बेहतरीन प्रेजेंटेशन बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस वर्कशॉप में लगभग 40 से भी अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हुए। कार्यक्रम के सफल संचालन में डॉ सरोज, प्रो. शिवानी निझावन, प्रो. सृष्टि कपूर एवं प्रो अर्चना जैन ने अपना अहम योगदान दिया। इस कार्यक्रम में सी आर सी यूनिट के सभी सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
ICC T20 All Rounder Ranking में Hardik Pandya नंबर-1 पर पहुंचे