Ambala News | GMN College | अंबाला । गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज, अंबाला छावनी के संस्कृत विभाग, कंप्यूटर साइंस, भाषा क्लब और आई.के.एस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष दो दिवसीय छात्र कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया ।इस कार्यशाला का विषय रहा- “पाणिनि पर आधारित भाषा-व्याकरण”। जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच संस्कृत भाषा के प्रति रुचि उत्पन्न करना था।
इस कार्यशाला में छात्रों को कंप्यूटर पर संस्कृत टाइपिंग का प्रशिक्षण दिया गया। छात्रों को कंप्यूटर पर संस्कृत भाषा टाइपिंग का प्रारंभिक ज्ञान और इसके विभिन्न तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गई।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा साहित्य संस्कृत अकादमी, पंचकूला के संस्कृत सेल के निदेशक डॉ चितरंजन दास कौशल ने शिरकत की। उन्होंने छात्रों को संस्कृत भाषा के महत्व और उसके व्यवहारिक उपयोग पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त ने कहा कि आने वाले वर्षों में संस्कृत भाषा का पुनरुत्थान होने वाला है और इस क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर उभर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा का ज्ञान छात्रों के करियर में सहायक सिद्ध हो सकता है, इसी उद्देश्य से कॉलेज में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
इस कार्यशाला में संस्कृत भारती के निदेशक डॉ सोमेश्वर दत्त, डॉ पीयूष अग्रवाल और दिनेश ने भी भाग लिया और छात्रों को कंप्यूटर पर संस्कृत भाषा की तकनीकी दक्षता का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने छात्रों को संस्कृत भाषा के आधुनिक उपयोग और डिजिटल माध्यम में इसके उपयोग के तरीकों से अवगत करवाया।
इस कार्यशाला में लगभग 28 छात्रों ने हिस्सा लिया और संस्कृत टाइपिंग के साथ ही भाषा व्याकरण के नए आयामो को सीखा। इस अवसर पर कंप्यूटर विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ उपिन्द्र कौर ,डॉ अंशु चौधरी, डॉ नीना, डॉ अनीश, प्रो नीलम, सुषमा शर्मा, डॉ. जसवीर कौर एवं प्रियंका बल्दिया भी मौजूद रहे और छात्रों का उत्साह वर्धन किया।
इस कार्यशाला ने संस्कृत भाषा को डिजिटल युग में प्रस्तुत करने का अनोखा प्रयास किया और छात्रों के बीच संस्कृत भाषा के प्रति नए जोश का संचार किया।
यह भी पढ़ें : Ambala News : GMN College और Xportsoft के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए