Ambala News : धोखाधड़ी कर ठगने वाले शातिर गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार

0
109
Ambala News : धोखाधड़ी कर ठगने वाले शातिर गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपी टीम की गिरफ्त में।
  • अब तक इस गैंग के कुल 13 आरोपी गिरफ्तार व 44 लाख रुपए की बरामदगी के साथ 06 लाख रुपए बैंक खाते में करवाए होल्ड
  • थाना साईबर क्राईम टीम अम्बाला ने की कार्यवाही

Ambala News | अंबाला। पुलिस अधीक्षक अम्बाला सुरेन्द्र सिहँ भोरिया के निदेर्शानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम व अपराधिक मामलों में वाछिंत आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान एएसपी सृष्टि गुप्ता के नेतृत्व में थाना साईबर क्राईम अम्बाला में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा नम्बर 20 दिनांक 20 अप्रैल 2024 धारा 406,419,420,120बी आईपीसी के अर्न्तगत 18 अगस्त 2024 को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए प्रबन्धक थाना निरीक्षक सुरेन्द्र सिधु के नेतृत्व में आरोपी प्रवीण कुमार उर्फ कुलदीप काला निवासी गाँव बालावास थाना सदर हिसार जिला हिसार हाल पता आजाद नगर हिसार व कपिल निवासी जाखड चैंक अग्रोहा जिला हिसार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 05 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया था।

साईबर क्राईम टीम अम्बाला ने इस गैंग के अब तक कुल 13 अपराधियों को यूपी, बिहार, पंजाब व देश के विभिन्न राज्यों से गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा अब तक की कार्यवाही में धोखाधड़ी से ठगे गए रूपयों में से 40 लाख रुपए बरामद किए जा चुके है। आरोपी प्रवीण व कपिल के बैंक खातों से 06 लाख रुपए होल्ड करवाए गए है व आरोपियों से तीन मोबाइल भी बरामद किए गए है। आरोपियों को आज माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

मामले की जाँच गहनता से की जा रही है। इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता पीड़ित महिला ने 20 अप्रैल 2024 को थाना साईबर क्राईम जिला अम्बाला में शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी विक्रान्त कुमार व अन्य ने उससे शेयर मार्किटिगं के नाम पर फर्जी शेयर मार्किट द्वारा करीब 03 करोड रुपए धोखाधड़ी से हड़पने का अपराधिक कार्य किया है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही करते 11 आरोपियों को काबू किया।

यह भी पढ़ें : Ambala News : यातायात पुलिस अम्बाला ने किए 30 भारी वाहनों के चालान

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसडी कॉलेज में पुलिस ने स्टूडेंट्स को नशे से दूर रहने बारे किया जागरूक

यह भी पढ़ें : Ambala News : राजकीय महिला महाविद्यालय में फ्रेशर्स पार्टी का किया आयोजन