(Ambala News) अम्बाला । पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री सुरेन्द्र सिहँ भोरिया के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा चोरी/लूट/स्नैचिंग की वारदातों पर अकंुश लगाने के लिए चलाए विशेष अभियान के दौरान थाना अम्बाला शहर में दर्ज चोरी के मामले में 11 नवम्बर 2024 को अम्बाला पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी शिवा व विक्की निवासी डेहा कालोनी अम्बाला शहर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 01 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया।

इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री अशोक कुमार निवासी नजदीक हरी मन्दिर अम्बाला शहर ने 10 नवम्बर 2024 को थाना अम्बाला शहर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 10/11 नवम्बर 2024 की रात्रि शिवालिक कालोनी अम्बाला शहर में स्थित बाबा बालक नाथ मन्दिर से किसी अज्ञात ने सामान चोरी कर लिया है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल में सड़क एव यातायात सुरक्षा सम्बन्धी लिखित योग्यता परीक्षा का आयोजन

यह भी पढ़ें: Nuh News : उपायुक्त प्रशांत पंवार ने नूंह में किया पदभार ग्रहण, संस्थाओं ने उनकी तैनाती का स्वागत किया