Ambala News : 2 किलो 600 ग्राम अफीम तस्करी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

0
231
Ambala News : 2 किलो 600 ग्राम अफीम तस्करी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपी सीआईए-1 टीम की गिरफ्त में

Ambala News | अंबाला। पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया के दिशा-निर्देशानुसार अंबाला पुलिस द्वारा नशा तस्करी को रोकने के लिए तस्करों के खिलाफ चलाए विशेष अभियान के दौरान थाना बलदेव नगर क्षेत्र गांव काकड़ू चंडीगढ रोड के पास से 19 सितंबर 2024 को सीआईए-1 अंबाला के पुलिस दल ने सूचना के आधार पर निरीक्षक हरजिन्द्र सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आरोपी पिंकू उर्फ पंकज निवासी गांव धर्मपुर बिहारीपुर थाना बसोली जिला बदायूं उत्तरप्रदेश को 2 किलो 600 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार कर मुकदमा नं. 314 दिनांक 19 सितंबर 2024 धारा 18 एनडीपीएस के अन्तर्गत थाना बलदेव नगर मे मामला दर्ज कर कोर्ट के आदेशानुसार 3 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया था।

रिमांड के दौरान आरोपी ने बताया कि बालकिशन भी इस मामले में शामिल है। जिसके बाद पुलिस दल ने कार्रवाई करते हुए बालकिशन को गिरफ्तार कर दोनों को कोर्ट में पेश कर दिया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें : Ambala News : Traffic Police ने किए 62 भारी वाहनों के चालान