Ambala News | अंबाला । शाहाबाद और अंबाला के मध्यस्थ गांव मोहड़ी में स्थित आदेश मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का ट्रामा सेंटर सडक हादसों में घायल होने वाले घायलों व अन्य रोगियों के लिए वरदान बना है। आदेश के ट्रामा सेंटर की टीम आपात स्थिति में पहुंचने वाले अनेकों रोगियों को जीवनदान दे चुकी है।
क्योंकि पिपली से लेकर अंबाला तक जीटी रोड पर आदेश अस्पताल का ट्रामा सेंटर ही स्थित है जिसमें आपात स्थिति और क्रिटीक्ल परिस्थितियों से निपटने के लिए अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण हैं। इसलिए सडक पर होने वाली दुर्घटनाओं के अधिकतर रोगियों को आदेश के ट्रामा सेंटर में ही लाया जाता है और यहां के अनुभवी चिकित्सक 24 घंटे क्रिटीक्ल केयर करने के लिए तैयार रहते हैं। जिससे आदेश अस्पताल का आउटडोर बढ़ा है।
आदेश ट्रामा सेंटर के न्यूरो सर्जन डा. पुनीत ने कहा कि इस समय सर्दी के साथ-साथ धुंध और घना कोहरा सडकों पर है इसलिए जनता को कोई भी लापरवही किये बिना सडक पर चलना है ताकि किसी तरह का हादसा न हो।
उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहन चालक सडक पर चलते समय हेलमेट अवश्य पहने क्योंकि हेड और ब्रेन दोनों को सुरक्षित लेकर चलना जरूरी है। क्योंकि सडक हादसों में ऐसा देखने को मिलता है कि घायल के हेड और ब्रेन में चोट लगती है जिससे स्थिति जटिल हो जाती है लेकिन अगर हेड व ब्रेन पर चोट न लगे तो घायल के जीवन खतरे में नहीं रहता है।
डा. पुनीत ने कहा कि आदेश के ट्रामा सेंटर में हेड व ब्रेन से जुड़ी हर तरह की चोट, क्रिटीक्ल स्थिति से निपटने की बेहरत व्यवस्था है और हेड व ब्रेन की चोट से जुड़े घायल या रोगी यहां पहुंचते हैं तो उन्हें पीजीआई स्तर का उपचार मुहैया करवाया जाता है।
इसके अलावा हेड व ब्रेन से जुड़े अनेकों छोटे बड़े आप्रेशन आदेश के ट्रामा सेंटर के माध्यम से किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि आदेश के ट्रामा सेंटर में सीटी स्केन से लेकर आईसीयू जैसी हर छोटी बड़ी व्यवस्था का प्रबंध है इसलिए रोगी या घायल को आपात स्थिति में कहीं भी भटकना नहीं पड़ता है जोकि रोगी व घायल के लिए राहत भरा रहता है।
न्यूरो सर्जन डा. पुनीत ने कहा कि सर्दी के दिनों में बीपी आदि का ध्यान न रखने या बेवजह की स्ट्रेस से ब्रेन स्ट्रोक का खतरा भी रहता है जोकि मस्तिष्क के किसी हिस्से में रक्त प्रवाह बाधित होने के कारण होता है इसलिए अचानक अत्याधिक सिरदर्द होने, चक्कर आने, संतुलन खोने के लक्षणों पर जांच अवश्य करवाएं।
Ambala News : एआईएमटी में पांच दिवसीय एमडीपी का किया आयोजन