Ambala news : अम्बाला/नारायणगढ़। विधानसभा आम चुनाव को लेकर 03-नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों की ट्रेनिंग का आयोजन बीपीएस प्लेनेटोरियम अम्बाला छावनी में किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने पोलिंग पार्टियों के प्रिजाईडिंग आॅफिसर, अल्टरनेट प्रिजाईडिंग आॅफिसर तथा पोलिंग आॅफिसर को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में जिन भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की डयूटी लगी है, वे अपना कार्य भली-भांति समझ लें ताकि मतदान के दिन उन्हें कोई दिक्कत न आए। उन्होने कहा कि ईवीएम, वीवी पैट के बारे में जानकारी होने के साथ-साथ पीओ डायरी तथा फार्म 17-सी को किस प्रकार से भरना है, इसके बारे में भी पूरी जानकारी प्राप्त कर लें जिससे कि मतदान प्रक्रिया को सही प्रकार से सम्पन्न करवाया जा सके।
उन्होने कहा कि पोलिंग पाटीर्यों के सभी सदस्य चुनाव आयोग के दिशा-निदेर्शों एवं हिदायतों का ध्यान रखते हुए अपनी डयूटी का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि कन्ट्रोल यूनिट और ब्लैट यूनिट तथा वीवीपैट का संचालन करना सही प्रकार से आना चाहिए जिससे कि मतदान के दिन 5 अक्तूबर को कोई दिक्कत न आये। उन्होंने कहा कि जब आप स्वयं अपने हाथ से ईवीएम/वीवीपैट का संचालन करेगें तो चुनाव के समय कोई समस्या नहीं आयेगी। उन्होंने कहा कि कौन-कौन से फार्म किस प्रकार से भरे जाने है, इसकी भी सही प्रकार से जानकारी प्राप्त कर लें। इस अवसर पर उन्होंने ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले पोलिंग पार्टी के सदस्यों से सवाल-जवाब के माध्यम से भी उन्हें जानकारी दी। ट्रेनिग सत्र के दौरान आरओ एवं एसडीएम शाश्वत् सांगवान ने पोलिंग पार्टियों को कहा कि चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से करवाये तथा अपनी सोच को सकारात्मक रखें। अपना कार्य गम्भीरता से करें और ओवर कोंफिडेंट न रहे।
उन्होंने कहा कि मतदान वाले दिन सुबह सबसे पोलिंग ऐजेन्ट की उपस्थिति में मॉकपोल करें ताकि मतदान प्रक्रिया के दौरान उन्हें किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। मॉकपोल के बाद ईवीएम मशीन खाली हैं, यह प्रक्रिया पोलिंग ऐजेन्ट को दिखाएगें, इससे सम्बंधित फार्म पर हस्ताक्षर करवाने के बाद मतदान प्रक्रिया को शुरू करवाने का कार्य करेंगें। ट्रेनिग के दौरान चुनाव के दिन व चुनाव से एक दिन पूर्व की जाने वाली कार्यवाही का प्रशिक्षण दिया गया तथा चुनावी प्रक्रिया के दौरान कौन-कौन से फार्म किस प्रकार भरने है, इसके बारे में जानकारी दी गई। ट्रेनिंग कार्यक्रम के दौरान पोलिंग पार्टियों को ईवीएम/वीवीपैट तथा मतदान के दिन किस प्रकार से कार्य करना है के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। ट्रेनिग सुबह और सायं के दो सत्रों में दी गई। ट्रेनिग के दौरान ईवीएम मशीन के द्वारा मॉक पोल, क्लीयर कर सील करने तथा क्लोज आदि के बारे में बताया गया। इसके अलावा ईवीएम के कंट्रोल यूनिट/बैल्ट यूनिट, मॉक पोल सर्टीफिकेट, डिकलरेशन सर्टीफिकेट, प्रीजाईंडींग डायरी, मतदाता रजिस्टर 17-ए, 17-सी, ईवीएम को सिलिंग करने की प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर पोलिंग पार्टी के सदस्यों से पोस्टल बैल्ट के लिए फार्म 12 तथा 12-ए भी भरवाए गये। इस अवसर पर तहसीलदार एवं एआरओ अभिषेक पिलानिया, बीडीपीओ जोगेश कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी नारायणगढ़ सुदेश बिंदल, खण्ड शिक्षा अधिकारी शहजादपुर ज्योति सभ्रवाल, रिडर बलबीर सिंह, स्टैनों नवीन सैनी, चुनाव कार्यालय से सरताज, नीलम, अजय भसीन, मास्टर ट्रेनर सुरेश गोयल, चंद्र प्रकाश, लखविन्द्र सिंह, संजय धीमान, राजीव शर्मा, चेदीश कुमार, अक्षय कुमार, अमित मित्तल, प्रदीप कुमार सैनी, मुकेश शर्मा सहित अन्य मास्टर ट्रेनर तथा चुनाव कानूनगों राजेंद्र सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।