(Ambala News) अम्बाला ।पुलिस महानिदेशक हरियाणा के दिशानिर्देशों अनुसार जिला में यातायात-नियमों से सम्बन्धित स्कूल/कालेज स्तरीय यातायात प्रश्नोतरी परीक्षा सम्पन्न हुई। जिला अम्बाला के स्कूल/कालजों से लगभग 01 लाख 69 हजार 715 छात्र/छात्राओं ने दी यातायात प्रश्नोतरी परीक्षा।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री सुरेन्द्र सिहँ भोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में हुई इस परीक्षा को लेकर जिला पुलिस द्वारा व्यापाक स्तर पर तैयारी की गई थी। उन्होंने बताया कि 12 नवम्बर 2024 को हुई इस परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग के साथ मिलकर प्लान तैयार किया गया था। उन्होंने बताया कि आज जिला के स्कूल/कालेजों से लगभग 01 लाख 69 हजार 715 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा चार लेवल पर हुई। पहले लेवल में कक्षा एक से पाँच तक विद्यार्थी, लेवल 2 में कक्षा 6 से 8 तथा लेवल 3 में कक्षा 9 से 12वीं तथा लेवल 4 में कालेज स्तर के विद्याार्थियों ने भाग लिया। इस परीक्षा में जिला के प्रथम स्तर में 48020, द्वितीय स्तर में 57726, तृतीय स्तर में 60113 व चतुर्थ स्तर पर 3856 छा़त्र/छात्राओें ने भाग लिया। इसके बाद ब्लाॅक स्तर, जिला स्तर व राज्य स्तर पर परीक्षा ली जाएगी। ब्लाॅक स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय आने वाले सभी श्रेणियों के छात्रों को ब्लाॅक स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। ब्लाॅक स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय आने वाले छात्रों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय आने वाले छात्रों को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। सभी स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को प्रारम्भ से ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना तथा उनकी पालना करने के लिए प्रेरित करना ही परीक्षा का मकसद है क्योंकि बचपन से सीखा हुआ सबक जिन्दगी भर याद रहता है। यातायात सम्बन्धी नियमों के बारे जागरूकता लाने तथा भावी चालकों के ड्राईविंग कौशल को बढ़ाया जाए। इसी उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के साथ मिलकर इस परीक्षा का आयोजन किया गया है।
यह भी पढ़ें: Nuh News : उपायुक्त प्रशांत पंवार ने नूंह में किया पदभार ग्रहण, संस्थाओं ने उनकी तैनाती का स्वागत किया
चुनाव में उम्मीद के मुताबिक जीत नहीं मिलने के कारण झींडा ने लिया फैसला Haryana…
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री ने पूर्व सीएम को दी सकारात्मक राजनीति करने की सलाह दी…
एचएसएससी ने 2016 में 2426 शिफ्ट अटेंडेंट की निकाली थी भर्ती Chandigarh News (आज समाज)…
Saif Ali Khan Health Update: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की हेल्थ को लेकर मुंबई…
कहा-केंद्र सरकार 14 फरवरी से पहले चंडीगढ़ की बजाए दिल्ली में करें बैठक Punjab Farmers…
पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह कत्ल केस में राजोआना को मिली है सजा-ए-मौत Balwant…