Ambala News : Traffic Police ने किए 62 भारी वाहनों के चालान

0
163
Ambala News : Traffic Police ने किए 62 भारी वाहनों के चालान
ट्रक चालक का चालान करते पुलिसकर्मी

Ambala News | Traffic Police | अंबाला। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और रोड सेफ्टी नियमों के पालन के लिए पुलिस अधीक्षक अंबाला सुरेंद्र सिंह भौरिया के निर्देशानुसार लगातार चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसमें भारी वाहनों को बांई लेन में चलने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

इसी कड़ी में 23 सितंबर 2024 को 62 भारी वाहनों के चालान किए गए। अब तक बीते 799 दिनों में 35,852 भारी वाहनों के चालान किए जा चुके हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व वाहनों के सुचारू-रूप से आवागमन हेतू यह अनिवार्य है कि हम मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 के अन्तर्गत निर्धारित गति सीमा व बाँई लेन में चले जिससे सड़क हादसों में कमी लाई जा सके।

यह भी पढ़ें : Ambala News : शक्ति सेवा सोसाइटी ने किया पौधरोपण

यह भी पढ़ें : Ambala News : विश्व शांति दिवस पर ब्रह्मा कुमारीज दयालबाग सेवा केंद्र की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में 121 यूनिट ब्लड एकत्रित

यह भी पढ़ें : Ambala News : जेसीआई वीक के 7वें आखिरी प्रोजेक्ट ‘दिन रात्री क्रिकेट मैच’ का आयोजन किया