Ambala News : यातायात पुलिस ने 26 भारी वाहनों के चालान काटे

0
161
Ambala News : यातायात पुलिस ने 26 भारी वाहनों के चालान काटे
ट्रक चालक का चालान करता पुलिसकर्मी

Ambala News | अंबाला। पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया द्वारा 25 अप्रैल 2022 को सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने, वाहनों के सुचारू-रूप से आवागमन के लिए भारी वाहन व गति प्रतिबन्धित (निर्धारित गति सीमा) वाहन के लिए लेन ड्राइविंग (बांई लेन) निर्धारित करने व बांई लेन में चलने के लिए वाहन चालकों को जागरूक कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतू पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की गोष्ठी बुलाई गई थी।

गोष्ठी में उपस्थित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिए थे कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात के नियमों की पालना दृढ़ता से करवाई जाए। मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 के अन्तर्गत निर्धारित गति सीमा व बांई लेन में ना चलकर नियमों की उल्लघंना करने पर 19 जुलाई 2024 को 26 भारी वाहनों के चालान किए और अब तक बीते 739 दिनों में 34,192 भारी वाहनों के चालान किए जा चुके हैं ।

यह भी पढ़ें : Ambala News : आम आदमी पार्टी अब जमानत जब्त पार्टी हो गई: अनिल विज

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : बैठक में नहीं पहुंचा ठेकेदार, एसडीएम ने 22 जुलाई को दोबारा बुलाई बैठक