Ambala News : यातायात पुलिस ने किए 32 भारी वाहनों के चालान

0
138
Ambala News : यातायात पुलिस ने किए 32 भारी वाहनों के चालान
ट्रक चालक का चालान करते पुलिस।

Ambala News | अंबाला। पुलिस अधीक्षक अम्बाला सुरेन्द्र सिहँ भौरिया द्वारा 25 अप्रैल 2022 को सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने, वाहनों के सुचारू-रूप से आवागमन हेतू भारी वाहन व गति प्रतिबन्धित (निर्धारित गति सीमा) वाहन के लिए लेन ड्राईविग (बाँई लेन) निर्धारित करने व बाँई लेन में चलने हेतू वाहन चालकों को जागरूक कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतू पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की गोष्ठी बुलाई गई थी।

गोष्ठी में उपस्थित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिए थे कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात के नियमों की पालना दृढ़ता से करवाई जाए। मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 के अन्तर्गत निर्धारित गति सीमा व बाँई लेन में ना चलकर नियमों की उल्लघंना करने पर आज 16 जुलाई 2024 को 32 भारी वाहनों के चालान किए और अब तक बीते 736 दिनों में 34,136 भारी वाहनों के चालान किए जा चुके हैं ।

पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने उप-पुलिस अधीक्षक, यातायात अम्बाला व प्रबन्धक थाना यातायात को निर्देश दिए थे कि आप मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 अन्तर्गत सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक भारी वाहन व गति प्रतिबन्धित वाहन अपनी निर्धारित गति सीमा में बाँई लेन में चले जिससे सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और ओवरटेक करते समय किसी भी वाहन चालक को कठिनाई का सामना ना करना पड़े व सड़क हादसों से बचा जा सके।

यदि कोई भी वाहन चालक मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 के अन्तर्गत निर्धारित गति सीमा व बाँई लेन में ना चलकर नियम की उल्लघंना करता है तो उसका चालान किया जाए। पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निदेर्शों की पालना एवम सड़क सुरक्षा सुनिििश्चत करने के लिए आज दिनांक 16 जुलाई 2024 को यातायात पुलिस अम्बाला ने मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 के अन्तर्गत निर्धारित गति सीमा व बाँई लेन में ना चलकर नियमों की उल्लघंना करने पर 32 भारी वाहनों के चालान किए। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व वाहनों के सुचारू-रूप से आवागमन हेतू यह अनिवार्य है कि हम मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 के अन्तर्गत निर्धारित गति सीमा व बाँई लेन में चले जिससे सड़क हादसों में कमी लाई जा सके।

यह भी पढ़ें : Ambala News : पुलिस की पाठशाला के माध्यम से लोगों को किया जागरूक

यह भी पढ़ें : Ambala News : एकम न्यास (रजि.) ने सर्वसम्मति से अमित चानना को चुना प्रधान

यह भी पढ़ें : Ambala News : बी. कॉम छठे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में देव समाज कॉलेज की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन

यह भी पढ़ें : Ambala News : तनेजा पब्लिक स्कूल में ‘पर्यावरण सरंक्षण’ पर कार्यक्रम का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : सरस्वती पब्लिक स्कूल की छात्राओं को कैंसर गर्भाशय ग्रीवा टीकाकरण के बारे में किया जागरूक

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीसी ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की शिकायतें

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीसी ने टीबी मुक्त अभियान, अनिमिया व एचआईवी विषय पर अधिकारियों की बुलाई बैठक

यह भी पढ़ें : Ambala News : फारूका खालसा स्कूल में एलपीजी सुरक्षा जागरूकता शिविर का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : National News : उत्तर प्रदेश और राजस्थान : जल्दी में नहीं है बीजेपी आलाकमान,प्रदेश अध्यक्ष बदले जाएंगे