Ambala News : यातायात पुलिस ने किए 30 भारी वाहनों के चालान

0
145
Ambala News : यातायात पुलिस ने किए 30 भारी वाहनों के चालान
ट्रक चालक का चालान करते पुलिस

Ambala News | अंबाला। पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया द्वारा 25 अप्रैल 2022 को सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने, वाहनों के सुचारू-रूप से आवागमन के लिए भारी वाहन व गति प्रतिबन्धित (निर्धारित गति सीमा) वाहन के लिए लेन ड्राईविग (बांई लेन) निर्धारित करने व बांई लेन में चलने के लिए वाहन चालकों को जागरूक कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की गोष्ठी बुलाई गई थी।

गोष्ठी में उपस्थित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिए थे कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात के नियमों की पालना दृढ़ता से करवाई जाए। मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 के अन्तर्गत निर्धारित गति सीमा व बांई लेन में ना चलकर नियमों की उल्लघंना करने पर 27 अगस्त 2024 को 30 भारी वाहनों के चालान किए और अब तक बीते 773 दिनों में 35,383 भारी वाहनों के चालान किए जा चुके हैं।

पुलिस अधीक्षक ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व वाहनों के सुचारू-रूप से आवागमन के लिए यह अनिवार्य है कि हम मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 के अन्तर्गत निर्धारित गति सीमा व बांई लेन में चले जिससे सड़क हादसों में कमी लाई जा सके।

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : निर्वाचक नामावली का किया गया अंतिम प्रकाशन

यह भी पढ़ें : Ambala News : सनातन धर्म कॉलेज की गृह विज्ञान संघ ने महिला सैल के सहयोग से मानसून में त्वचा की देखभाल पर चर्चा का आयोजन किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : पौधारोपण व जन्माष्टमी उत्सव से हुआ भाविप के सांस्कृतिक पखवाड़े का समापन

यह भी पढ़ें : Ambala News : द एस डी विद्या स्कूल के छात्रों द्वारा डीपीएस यमुनानगर टेक फेस्ट 2024 में उत्कृष्ट उपलब्धियां