Ambala News : यातायात पुलिस ने किए 25 भारी वाहनों के चालान

0
83
Ambala News : यातायात पुलिस ने किए 25 भारी वाहनों के चालान
ट्रक चालक का चालान करते पुलिस।

Ambala News | अंबाला। पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिहँ भोरिया द्वारा 25 अप्रैल 2022 को सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने, वाहनों के सुचारू-रूप से आवागमन हेतू भारी वाहन व गति प्रतिबन्धित (निर्धारित गति सीमा) वाहन के लिए लेन ड्राईविग (बाँई लेन) निर्धारित करने व बाँई लेन में चलने हेतू वाहन चालकों को जागरूक कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतू पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की गोष्ठी बुलाई गई थी।

गोष्ठी में उपस्थित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिए थे कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात के नियमों की पालना दृढ़ता से करवाई जाए। मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 के अन्तर्गत निर्धारित गति सीमा व बाँई लेन में ना चलकर नियमों की उल्लघंना करने पर आज 13 अगस्त 2024 को 25 भारी वाहनों के चालान किए और अब तक बीते 761 दिनों में 35,028 भारी वाहनों के चालान किए जा चुके हैं ।

पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने उप-पुलिस अधीक्षक, यातायात अम्बाला व प्रबन्धक थाना यातायात को निर्देश दिए थे कि आप मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 अन्तर्गत सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक भारी वाहन व गति प्रतिबन्धित वाहन अपनी निर्धारित गति सीमा में बाँई लेन में चले जिससे सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और ओवरटेक करते समय किसी भी वाहन चालक को कठिनाई का सामना ना करना पड़े व सड़क हादसों से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें : Ambala News : एंटी रैगिंग सप्ताह के अंतर्गत किया गया भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : उपमंडल स्तर पर नारायणगढ़ अनाज मंडी में आयोजित होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन सोसाइटी की हुई बैठक