Ambala News : यातायात पुलिस ने किए 21 भारी वाहनों के चालान

0
225
Ambala News : यातायात पुलिस ने किए 21 भारी वाहनों के चालान
ट्रक चालक का चालान करते पुलिस।

Ambala News | अंबाला। पुलिस अधीक्षक अंबाला द्वारा 25 अप्रैल 2022 को सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने, वाहनों के सुचारू-रूप से आवागमन के लिए भारी वाहन व गति प्रतिबन्धित (निर्धारित गति सीमा) वाहन के लिए लेन ड्राइविंग (बांई लेन) निर्धारित करने व बांई लेन में चलने बारे वाहन चालकों को जागरूक कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की गोष्ठी बुलाई गई थी।

गोष्ठी में उपस्थित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिए थे कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात के नियमों की पालना दृढ़ता से करवाई जाए। आज 27 नवम्बर 2024 को 21 भारी वाहनों के चालान किए और अब तक बीते 857 दिनों में 3,7119 भारी वाहनों के चालान किए जा चुके हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व वाहनों के सुचारू-रूप से आवागमन के लिए यह अनिवार्य है कि हम मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 के अन्तर्गत निर्धारित गति सीमा व बंँई लेन में चले जिससे सड़क हादसों में कमी लाई जा सके।

Ambala News : 4 फरवरी से 14 फरवरी तक Ambala खड़गा स्टेडियम में होगी Agniveer Bharti