Ambala News | अंबाला। पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र्र सिंह भौरिया सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने, वाहनों के सुचारू-रूप से आवागमन के लिए भारी वाहन व गति प्रतिबन्धित (निर्धारित गति सीमा) वाहन के लिए लेन ड्राईविग (बांई लेन) निर्धारित करने व बांई लेन में चलने के लिए वाहन चालकों को जागरूक कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की गोष्ठी बुलाई गई थी।
गोष्ठी में उपस्थित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिए थे कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात के नियमों की पालना दृढ़ता से करवाई जाए। 13 जुलाई 2024 को यातायात पुलिस ने 20 भारी वाहनों के चालान किए और अब तक बीते 733 दिनों में 34,064 भारी वाहनों के चालान किए जा चुके हैं ।
यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व वाहनों के सुचारू-रूप से आवागमन के लिए यह अनिवार्य है कि हम मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 के अन्तर्गत निर्धारित गति सीमा व बांई लेन में चले जिससे सड़क हादसों में कमी लाई जा सके।
यह भी पढ़ें : Ambala News : हरबीर महल ने अंबाला शहर विधानसभा के विभिन्न गांवों का तूफानी दौरा किया
यह भी पढ़ें : Ambala News : 14 जुलाई को हर्बल पार्क में होगा राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन
यह भी पढ़ें : Ambala News : इंदिरा गांधी ने 1975 में इमरजेंसी लगाकर जो किया था वो अब कभी दोबारा नहीं होगा : अनिल विज
यह भी पढ़ें : Satnali News : पैसों के लेनदेन को लेकर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से लाठी-डंडे बरामद
यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : हेमसा प्रतिनिधि मंडल और निदेशक सेकेंडरी स्कूल के बीच एक बार फिर हुई बैठक
यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : बीएससी मैथ्स ऑनर्स के दूसरे सेमेस्टर में यदुवंशी के 6 विद्यार्थियों ने टॉप 10 स्थान पर किया कब्जा
यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पूर्व मंत्री ने किया पौधरोपण
यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : हकेंवि में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में दाखिले के चौथी काउंसलिंग 15 जुलाई को