Ambala News | अंबाला। पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया द्वारा 25 अप्रैल 2022 को सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने, वाहनों के सुचारू-रूप से आवागमन हेतू भारी वाहन व गति प्रतिबन्धित (निर्धारित गति सीमा) वाहन के लिए लेन ड्राईविग (बाँई लेन) निर्धारित करने व बाँई लेन में चलने हेतू वाहन चालकों को जागरूक कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतू पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की गोष्ठी बुलाई गई थी।

गोष्ठी में उपस्थित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिए थे कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात के नियमों की पालना दृढ़ता से करवाई जाए। मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 के अन्तर्गत निर्धारित गति सीमा व बाँई लेन में ना चलकर नियमों की उल्लघंना करने पर आज 00 जुलाई 2024 को 16 भारी वाहनों के चालान किए और अब तक बीते 726 दिनों में 33,677 भारी वाहनों के चालान किए जा चुके हंै।

पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने उप-पुलिस अधीक्षक, यातायात अम्बाला व प्रबन्धक थाना यातायात को निर्देश दिए थे कि आप मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 अन्तर्गत सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक भारी वाहन व गति प्रतिबन्धित वाहन अपनी निर्धारित गति सीमा में बाँई लेन में चले जिससे सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और ओवरटेक करते समय किसी भी वाहन चालक को कठिनाई का सामना ना करना पड़े व सड़क हादसों से बचा जा सके।

यदि कोई भी वाहन चालक मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 के अन्तर्गत निर्धारित गति सीमा व बाँई लेन में ना चलकर नियम की उल्लघंना करता है तो उसका चालान किया जाए। पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निदेर्शों की पालना एवम सड़क सुरक्षा सुनिििश्चत करने के लिए आज दिनांक 06 जुलाई 2024 को यातायात पुलिस अम्बाला ने मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 के अन्तर्गत निर्धारित गति सीमा व बाँई लेन में ना चलकर नियमों की उल्लघंना करने पर 16 भारी वाहनों के चालान किए। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व वाहनों के सुचारू-रूप से आवागमन हेतू यह अनिवार्य है कि हम मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 के अन्तर्गत निर्धारित गति सीमा व बाँई लेन में चले जिससे सड़क हादसों में कमी लाई जा सके।

यह भी पढ़ें : Ambala News : तीन नए कानूनों बारे आमजन को किया जा रहा जागरूक : एसपी

यह भी पढ़ें : Ambala News : सुप्रीम कोर्ट में 29 जुलाई से 3 अगस्त तक होगा स्पेशल लोक अदालत का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : अब शनिवार व रविवार भी बनेंगे हैप्पी कार्ड : जीएम अश्विनी डोगरा

यह भी पढ़ें : Ambala News : द एसडी विद्या स्कूल में प्राचार्यों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चर्चा की

यह भी पढ़ें : Ambala News : रोटरी कल्ब अंबाला वर्ष 2024-25 की पहली जरनल बॉडी बैठक का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल में प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : रंगारंग अंदाज में मनाई जाएगी राहगीरी – डीसी डॉ. शालीन

यह भी पढ़ें : Ind vs Zim : पहले टी-20 में ज़िम्बाब्वे ने वर्ल्ड चैंपियन भारत को हराया

यह भी पढ़ें : Ambala News : इनरव्हील क्लब अंबाला द्वारा सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण की पहल