- ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री मंजी (बाउली) साहिब में शहीदी सभा के दूसरे दिन बच्चों ने लिया विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग: हरपाल सिंह
Ambala News | अंबाला | ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री मंजी (बाउली) साहिब में शहीदी सभा के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने गुरबाणी कंठ से लेकर सिख मार्शल आर्ट और धार्मिक प्रश्रोत्तरी में अपनी प्रतिभा का बखूबी नमूना पेश किया। पांच साल की आयु वर्ग से 25 साल तक के आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने न सिर्फ गुरबाणी कंठ मुकाबले में गुरबाणी सुना कर अतिथियों व संगत को मंत्रमुगध किया, बल्कि आत्मरक्षा के गुर सिख मार्शल आर्ट के हैरतअंगेज करतब दिखा कर मौके पर मौजूद संगत को भी अपने बच्चों को गतका प्रशिक्षण देने के लिए प्रेरित किया।
इससे पहले सभी ने गुरु चरणों में अरदास कर शहीदी सभा के दूसरे दिन की शुरुआत की। इस दौरान बाबा हरबंस सिंह रवालो वाले विशेष रूप से बच्चों को आशीर्वाद देने पहुंचे।
समागम में हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के वरिष्ठ उपप्रधान सुदर्शन सिंह सहगल, कार्यकारिणी समिति तरविंदरपाल सिंह, मैंबर हरपाल सिंह कंबोज, इंदरजीत सिंह वासूदेवा, रजिंदर सिंह, कैप्टन दिलबाग सिंह, श्री गुरु हरगोबिंद साहिब सेवा सोसायटी अंबाला शहर के प्रधान मनजीत सिंह, महिंदर सिंह, रणजीत सिंह बेदी, मोहन सिंह तोखड़ा, जगमोहन सिंह, जगजीत सिंह, भूपिंदर सिंह व इंदरपाल सिंह, तरणदीप सिंह सेठी, तजिंदर सिंह संधू, चरणजीत सिंह करनाल, मैनेजर प्रितपाल सिंह, हैड ग्रंथी सतनाम सिंह सहित संगत ने शहीदों को अपने श्रद्धासुमन भी अर्पित किए।
शहीदी सभा हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी द्वारा श्री गुरु हरगोबिंद साहिब सेवा सोसायटी के सहयोग से करवाई गई
काबिलेजिक्र है कि यह शहीदी सभा हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी द्वारा श्री गुरु हरगोबिंद साहिब सेवा सोसायटी अंबाला शहर के सहयोग से करवाई गई है। इस शहीदी सभा के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं भी करवाई गई।
कार्यक्रम में सहयोग करने वाले स्कूल प्रतिनिधियों का आभार जताते हुए कार्यकारिणी समिति मैंबर तरविंदरपाल सिंह ने बताया कि बुधवार को विभिन्न प्रतिभागियों ने दुमाला सजाने के मुकाबले में सुंदर दुमाले सजा कर संगत को अपनी ओर आकर्षित किया, जबकि गुरबाणी कंठ मुकाबलों में भी प्रतिभागियों ने अपने हुनर का बाखूबी नमूना पेश किया।
उन्होंने बताया कि बाणी, श्लोक मल्ला नौवां एवं शबद (नौवी पातशाही)पर गुरबाणी कंठ मुकाबले हुए, जिसमें पांच से आठ साल तक के बच्चों ने पहले 10 श्लोक तथा एक शबद, 9 से 15 साल तक के बच्चों ने पहले 25 श्लोक एवं दो शबद, 16 से 25 साल तक के विद्यार्थियों ने 57 श्लोक, चार शबद एवं तव प्रसाद सवेयो तक की प्रतियोगिता में भाग लिया।
यही नहीं, प्रतिभागियों ने सिख मार्शल आर्ट (गतका) प्रदर्शन में इस कदर हैरतअंगेज करतब दिखाए कि देखने वाला हर कोई दांतों तले उगली दबाने को विवश हो गया। इसके साथ ही सिखी स्वरूप मेरा असली रूप में बच्चें संगत को आकर्षितकरने में सफल रहे। प्रश्रोत्तरी में भी बच्चों ने अपने ज्ञान का नमूना पेश किया। इसके अतिरिकत अवार्ड बैस्ट अभिभावक प्रतियोगिता भी हुई।
प्रतियोगिताओं का उद्देश्य बच्चों व युवा वर्ग को गुरमत ज्ञान देने के साथ-साथ उन्हें गुरबाणी से जोडऩा है – हरपाल सिंह कंबोज
मैंबर हरपाल सिंह कंबोज ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध और धर्म प्रचार चेयरमैन जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल के दिशा-निर्देश पर धन-धन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब, माता गुजर कौर व चार साहिबजादों एवं समूह शहीदों की शहादत को समर्पित यह शहीदी सभा करवाई गई।
इसके तहत करवाई गई प्रतियोगिताओं का उद्देश्य बच्चों व युवा वर्ग को गुरमत ज्ञान देने के साथ-साथ उन्हें गुरबाणी से जोडऩा है। सभा के दौरान करवाई गई प्रतियोगिताओं में जिस तरह से प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का नमूना पेश किया है, उससे यह प्रमाणित हो गया है कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी बच्चों और युवा वर्ग को धर्म व गुरमत ज्ञान देने के साथ गुरबाणी से जोडऩे के अपने मकसद में सफलता के पथ पर अग्रसर है।
इस दौरान जज की भूमिका धर्म प्रचार के प्रचारक इंदरपाल सिंह, बचितर सिंह, मनप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरमुख सिंह, गुरविंदर सिंह, प्रभजीत सिंह, परमिंदर कौर, अमलोक सिंह हीरा दिल्ली ने निभाई।
इसके अलावा श्री गुरु तेग बहादुर खालसा स्कूल कैथल की प्रिंसीपल अमरजीत कौर, दशमेश सीनियर सैकेंडरी स्कूल कपाल मोचन की प्रिंसीपल नरेंद्र कौर, अंबाला पबलिक स्कूल की प्रिंसीपल सुखविंदर कौर विर्क, टीचर रीतिका, श्री गुरु हरगोबिंद साहिब हाई स्कूल अंबाला शहर से हरदीप सिंह व गुरदीप सिंह, अकाल एकैडमी माजरी से प्रितपाल सिंह व गगनदीप सिंह, अंबाला पबिलक स्कूल से डा. कुलविंदर व मनप्रीत कौर, बैल टॉल पबलिक स्कूल से परमजीत कौर व संदीप कौर उपस्थित रहे।
इसके साथ ही डीएवी (मुरलीधर) सीनियर सैकेंडरी पबलिक स्कूल अंबाला शहर से तजिंदर सिंह, दशमेश सीनियर सैकेंडरी स्कूल कपाल मोचन से गुरप्रीत कौर व गुरलीन कौर, दयानंद पबलिक स्कूल से इंदरपाल सिंह, गुरु तेग बहादुर खालसा पबलिक स्कूल कैथल से शरणजीत कौर, खालसा हाई स्कूल से हरसिमर व रमन, पीकेआर जैन गर्ल्ज सीनियिर सैकेंडरी स्कूल से अमनप्रीत कौर, पुलिस डीएवी पबलिक स्कूल से तजिंदर सिंह, साहब किड्स एकैडमी से अमरजीत कौर व मनजोत कौर, श्री गुरु हरगोबिंद साहिब पबलिक स्कूल अंबाला शहर से परमजीत सिंह व सुरिंदर सिंह, सिख सीनियर सैकेंडरी स्कूल अंबाला कैंट से परमिंदर कौर ने बतौर समनव्यक अपनी ड्यूटी निभाई।
Ambala News : अनाज मंडी गेट के सामने शहीदों की याद में लंगर लगाया