(Ambala News) अम्बाला । पिछले 25 वर्षों से समाज सेवा में समर्पित श्री गुरु हरगोबिंद साहिब सेवा सोसायटी एक नया शव वाहन सेवा में समर्पित करेगी। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के कार्यकारी सदस्य व सोसायटी के सीनियर सदस्य टी पी सिंह ने बताया कि कल 11 अप्रैल को श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के गुरता गद्दी दिवस पर सोसायटी द्वारा गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब में शुकराना समागम आयोजित किया जा रहा है।
इस समागम में सुबह 9 से 10 बजे तक शब्द कीर्तन व अरदास के उपरान्त सोसायटी की ओर से नया शव वाहन सेवा में समर्पित किया जाएगा। टी पी सिंह ने बताया कि यह तीसरा शव वाहन होगा जोकि जौली परिवार, संगत व सोसायटी सदस्यों के सहयोग से खरीदा गया है। उल्लेखनीय है कि श्री गुरु हरगोबिंद साहिब सेवा सोसायटी द्वारा पिछले 25 वर्षों से लाईब्रेरी, डिसपैंसरी,एम्बुलेंस व शव वाहन जैसी सेवाएं चलाई जा रही हैं। इसके साथ ही समय- समय पर रक्तदान शिविर व निशुल्क चिकित्सा शिविर भी सोसायटी द्वारा आयोजित किए जाते हैं। सोसायटी बच्चों को सिखी से जोड़ने के लिए भी कईं धार्मिक प्रतियोगिताएं भी आयोजित करती रहती है।