अंबाला

Ambala News : बिजली महकमें को अव्वल महकमा बनाने के लिए प्रत्येक उपभोक्ता को भरना होगा बकाया बिजली बिल : ऊर्जा मंत्री अनिल विज

Ambala News : अंबाला। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से रात्रि 12 बजे के आसपास उनको बिजली, परिवहन और श्रम विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गई। यह जिम्मेवारी मिलने के तुरन्त बाद रात्रि 12 बजकर 32 मिनट और 47 सेकेंड पर आॅनलाईन प्रणाली माध्यम से उन्होंने अपना बिजली का बिल भर दिया। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के उपभोक्ताओं को बिजली के बिल भरने की अपील की हैं। हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज आज अंबाला में नागरिक अस्पताल, अम्बाला छावनी में नगर परिषद् की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। अहम पहलू यह है कि अब बिजली, परिवहन और श्रम विभाग के मंत्री बदल गए है। इसलिए इन विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों को भी काम करने की आदत डालनी होगी और अपने आपको पूर्णत: बदलना होगा।

प्रदेश के लोगों को 24 घंटे बिजली मुहैया कराने और अच्छी सेवाएं देने के लिए सभी उपभोक्ताओं को नियमित रूप से अपने बिजली के बिल भरने होंगे – विज

उन्होंने कहा कि सरकार में विदाउट पोर्ट फोलियो मंत्री के रूप में भी काम कर सकते हैं, लेकिन सरकार ने तीन विभागों ऊर्जा, परिवहन व श्रम विभाग की जिम्मेवारी उन्हें सौंपी है और वे इन विभागों की जिम्मेवारी को पूरी ताकत व मन लगाकर पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने उन्हें देर रात्रि करीब 12 बजे विभागों की जिम्मेवारी सौंपी और नोटीफिकेशन जारी किया। इस नोटिफिकेशन को देखने के बाद उनके जहन में सवाल उठा की उनके घर का बिजली का बिल भरा गया है या नहीं। इस विषय को गम्भीरता से लेते हुए रात्रि 12 बजकर 32 मिनट और 47 सैंकेड पर आॅनलाईन प्रणाली से उन्होंने अपने घर के बिजली बिल का भुगतान किया। उन्होंने कहा कि अगर वे स्वयं ही बिजली का बिल नहीं भरेंगे तो दूसरों को किस प्रकार बिजली का बिल भरने के लिए कहेंगें। इस विभाग को विकास की राह पर आगे ले जाने और लोगों को 24 घंटे बिजली मुहैया करवाने और अच्छी सेवाएं देने के लिए सभी उपभोक्ताओं को नियमित रूप से अपने बिजली के बिल भरने होंगे।

सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने आपको पूर्णत: बदलना होगा- विज

उन्होंने अम्बाला छावनी से सम्बधिंत तीनों विभागों के अधिकारियों की एक बैठक लेते हुए सचेत किया कि अब इन विभागों का मंत्री बदल चुका है। इसलिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने आपको पूर्णत: बदलना होगा और अम्बाला छावनी के नागरिकों को विभागीय योजनाओं व सुविधाओं का पूरा लाभ मुहैया करवाना होगा। सभी को अधिकारियों व कर्मचारियों को काम किया है काम करेंगे की नीति को अपनाना होगा।

अंबाला छावनी के लोगों ने ऐतिहासिक सहयोग दिया और भाजपा की जीत हुई – विज

उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा का चुनाव मजेदार रहा। इस चुनाव को जीतने में सबसे ज्यादा आनन्द की प्राप्ति हुई। इससे पहले चुनाव में परम्परागत दो पार्टियों के बीच में ही मुकाबला रहता था, लेकिन इस बार चुनाव लड़ने का कुछ अलग ही अंदाज देखने को मिला। इन चुनावों के दौरान विधानसभा में कुछ चचार्एं भी चली और कुछ अफवाहें भी फैलाई गई ताकि भाजपा चुनाव न जीत सकें। इन तमाम कोशिशों के बावजूद अम्बाला छावनी के लोगों ने ऐतिहासिक सहयोग दिया और भाजपा की जीत हुई।

विकास कार्याे में रोड़ा अटकानें वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा – विज

उन्होंने कहा कि अम्बाला छावनी में किसी को भी गलत कार्य नहीं करने दिया जाएगा और विकास कार्याे में रोड़ा अटकानें वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। इस सरकार में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ मिलकर विधानसभा ही नहीं पूरे प्रदेश का चहुमुखी विकास करवाया जाएगा। इस विधानसभा में जो भी लम्बित विकास कार्य, परियोजनाएं है उनकों जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा।

प्रजातंत्र में जनप्रतिनिधियों को जनता की सेवा करनी चाहिए- विज

उन्होनें कहा कि प्रजातंत्र में जनप्रतिनिधियों को जनता की सेवा करनी चाहिए और अधिकारियों को जनता की सेवा को पूरा करके अपने धर्म को निभाना चाहिए। उन्होंने हमेशा सकारात्मक राजनीति की है और आगे भी सकारात्मक राजनीति करते रहेंगे और अम्बाला छावनी के साथ-साथ प्रदेश के नागरिकों के सेवक बनकर कार्य करते रहेंगे। इसी सेवा भाव को देखकर ही अम्बाला छावनी की जनता ने लगातार 7वीं बार विधायक बनाया हैं।

हमने कह रखा है कि हमें जहां खड़ा कर देंगे, वहीं से हम चौके व छक्के मारेंगे- विज

इससे पहले, पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए हरियाणा के बिजली, परिवहन और श्रम मंत्री  अनिल विज ने कहा कि हमने कह रखा है कि हमें जहां खड़ा कर देंगे, वहीं से हम चौके व छक्के मारेंगे। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग को ठीक कर देंगे और इस संबंध में अधिकारियों की जल्द ही बैठक लेंगे। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि अब विभाग (पोर्टफोलियो) मिल गए हैं तो विभागों के अनुसार हम काम करेंगे।

Mamta

Recent Posts

Prayagraj Mahakumbh अखाड़ों में शामिल होंगे 5000 से अधिक नागा सन्यासी, दीक्षा संस्कार शुरु

प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…

2 hours ago

Assandh News असंध के वार्ड 18 से पंथक दल झींडा ग्रुप प्रमुख जगदीश झींडा 1941 वाेट से जीते

कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…

2 hours ago

chandigarh news: नीरज चोपड़ा ने की शादी, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…

3 hours ago

Best Gaming Phone : POCO, Realme, iQOO, देखें कोनसा बेहतरीन

(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…

6 hours ago

Tecno Phantom V Flip खरीदें 25000 से कम में, देखें फीचर्स

(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…

6 hours ago

iPhone 14 की कीमत में गिरावट, देखें सभी ऑफर्स

(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…

7 hours ago