Ambala news : भारत को आर्थिक रूप से विश्व गुरु बनाने के लिए हमे आत्मनिर्भर बनना होगा: बृजपाल

0
112

Ambala news : अंबाला। स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान,अम्बाला तथा डिपार्टमेंट आॅफ फामेर्सी ,महर्षि मारकंडेश्वर डीम्ड विश्वविद्यालय मुलाना अंबाला” के तत्वावधान में एमएम फामेर्सी कॉलेज परिसर में  “उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम”  के तहत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में विशिष्ट वक्ता  बृजपाल  रजिस्ट्रार  महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय,कैथल एवं विभाग संयोजक, स्वदेशी जागरण मंच,अम्बाला का मुख्य वक्ता के रूप में संबोधन रहा। उन्होंने बताया कि भारत को आर्थिक रूप से विश्व गुरु बनाने के लिए हमे आत्मनिर्भर बनना होगा तथा वैश्विक बाजार पर अपनी निर्भरता ना के बराबर करनी होगी, ऐसा तभी संभव है जब हम जॉब सीकर ना बन कर जॉब प्रोवाइडर बने, हमे रोजगार ढूँढना नहीं है बल्कि अपना रोजगार स्वयं शुरू कर के दूसरो को रोजगार देना है।

उन्होंने लोकल से ग्लोबल का नारा दिया तथा साथ ही बताया कि हम नेशन फर्स्ट स्वदेशी मस्ट के सिद्धांत पर काम करते हुए आगे बड़े। उन्होंने बताया कि भारत को पूर्ण रोजगार युक्त करने का एकमात्र रास्ता है”उद्यमिता एवं स्वरोजगार”। इस संगोष्ठी के  कार्यक्रम में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग, मैनेजमनट व साइंस के विद्यार्थी एवं प्राध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की  व्यवस्था एवं अध्यक्षता डॉ• संजीव गुप्ता जी एम एम मेडिकल कॉलेज मुलाना (जिला टोली सदस्य,स्वावलंबी भारत अभियान) एवं डा तरुण के द्वारा की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा सुमित गुप्ता प्रधानाचार्य फामेर्सी कॉलेज का सहयोग रहा। कार्यक्रम में साहिल जिला पूर्णकालिक, स्वावलंबी भारत अभियान,जिला अम्बाला) की भी उपस्थिति रही।