तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का समापन

0
243
Three Day Yoga Training Camp Concludes
Three Day Yoga Training Camp Concludes

आज समाज डिजिटल, Ambala News:
आजादी के 75वें अमृत महोत्सव उत्सव की श्रेणी में 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर 13 जून से 15 जून तक राजकीय आयुष योगशाला छावनी में लगाया था। इसमें आयुष विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।

6 ब्लॉकों में मनाया तीन दिनी योग दिवस

Three Day Yoga Training Camp Concludes
Three Day Yoga Training Camp Concludes

इससे पहले ब्लॉक स्तर पर अंबाला के सभी 6 ब्लॉकों में तीन दिवसीय योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। इसमें आयुष विभाग के योग प्रशिक्षक, पतंजलि योग संस्थान के सदस्यों, शिक्षा विभाग के आधिकारी, कर्मचारी, प्रशासन के कर्मचारियों ने भाग लिया था।

इसके उपरांत 20 और 21 जून को वार हीरोज स्टेडियम अंबाला कैंट में अंबाला शहर में और ब्लॉक स्तर पर योग दिवस मनाया जाएगा। आज के समापन समारोह में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. शशि कांत शर्मा ने बताया कि आयुष विभाग पूरे जोर-शोर से इस योग के महापर्व को मनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

इन लोगों ने लिया भाग

Three Day Yoga Training Camp Concludes
Three Day Yoga Training Camp Concludes

आज के कार्यक्रम में जिलाआयुर्वेदिकआधिकारी डा. शशिकांत शर्मा, डा. सतपाल, डा.चंदन दुआ, डा. जतिंदर, डा. दर्शन, डा. निधि, डा. प्रियंका सक्सेना, डा. दीपा जैन, डा. नताशा भारद्वाज, योग विशेषज्ञ संदीप मलिक, योग शिक्षक पंकज कुमार और आयुष विभाग से सभी कर्मचारियों ने भाग लिया।

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल