• साईबर फ्राड गैंग के खिलाफ अंबाला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
  • साईबर क्राईम अपराध करने की धोखाधड़ी के मामले में शातिर गैंग के तीन आरोपी जोधपुर व वाडमेड राजस्थान से गिरफ्तार
  • अब तक इस गैंग के कुल 11 आरोपी गिरफ्तार व 44 लाख रुपए की बरामदगी

Ambala News | अंबाला। पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिहँ भोरिया के निदेर्शानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम व अपराधिक मामलों में वाछिंत आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान एएसपी सृष्टि गुप्ता के नेतृत्व में थाना साईबर क्राईम अम्बाला में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा नम्बर 20 दिनांक 20 अप्रैल 2024 धारा 406,419,420,120बी आईपीसी के अर्न्तगत 01 अगस्त 2024 को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए प्रबन्धक थाना निरीक्षक सुरेन्द्र सिधु के नेतृत्व में पीएसआई समर्पित की टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी हरीश कुमार निवासी गाँव धरासर थाना चोहटन जिला बारमेड राजस्थान, तरूण हुडडा निवासी गाँव जायडु जिला बारमेड राजस्थान, रविन्द्र निवासी गाँव भादडा थाना रोडी जिला सिरसा को बाडमेड राजस्थान से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 07 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है।

दौराने पुलिस रिमाण्ड आरोपियों से 04 मोबाइल फोन साईबर फ्राड में इस्तेमाल बरामद किए व दौरान पूछताछ पैसों के लेनदेन में हवाला कनैक्शन भी सामने आया है और साईबर फ्राड के काफी अपराधियों के नाम सामने आए है । इस गैंग के खिलाफ कलकता, कर्नाटक, महाराष्ट्रा, पश्चिम बंगाल व यूपी में 13 जगह अलग-अलग मामले पाए गये है । आरोपियों के खातों में करोड़ों रूपयों का लेनदेन पाया गया है।

साईबर क्राईम की टीम एएसपी मैडम सृष्टि गुप्ता की अध्यक्षता में निरीक्षक सुरेन्द्र सिधु के नेतृत्व में साईबर क्राईम नैक्सस को तोड़ने के लिए देश के विभिन्न राज्यों में अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है और इस तरह साईबर क्राईम की टीम ने इस गैंग के कुल 11 अपराधियों को यूपी, बिहार, पंजाब व देश विभिन्न राज्यों से गिरफ्तार किए है। पुलिस द्वारा अब तक की कार्यवाही में धोखाधड़ी से ठगे गए रूपयों में से 40 लाख रुपए बरामद किए जा चुके है।

मामले की जाँच गहनता से की जा रही है। शिकायतकर्ता पीड़ित महिला ने 20 अप्रैल 2024 को थाना साईबर क्राईम जिला अम्बाला में शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी विक्रान्त कुमार व अन्य ने उससे शेयर मार्किटिगं के नाम पर फर्जी शेयर मार्किट द्वारा करीब 03 करोड रुपए धोखाधड़ी से हड़पने का अपराधिक कार्य किया है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही करते 11 आरोपियों को काबू किया।

यह भी पढ़ें : Ambala News : पूर्व खेल मंत्री अनिल विज ने महिला पहलवान विनेश फोगाट के ओलम्पिक में डिस्कवालीफाइड होने पर जाहिर किया अफसोस

यह भी पढ़ें : Ambala News : हरियाणा कन्या बटालियन एनसीसी द्वारा वार्षिक प्रशिक्षण कैंप का शुभारंभ

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीसी पार्थ गुप्ता ने नागरिक अस्पताल व अटल कैंसर केयर सेंटर में मरीजों को मिल रही सुविधाओं बारे जानकारी ली