Ambala News : आदेश में तीसरा एटीएलएस कोर्स सफलता के साथ संपन्न

0
100
Ambala News : आदेश में तीसरा एटीएलएस कोर्स सफलता के साथ संपन्न
एटीएलएस कोर्स को कंपलीट करने वाले औैर कोर्स करवाने वाले चिकित्सकों के साथ डा.एच.एस.गिल व अन्य।

Ambala News | अंबाला । मोहड़ी स्थित आदेश मैडिकल कॉलेज व अस्पताल में तीसरा ए.टी.एल.एस. कोर्स सफलता के साथ संपन्न हो गया।

आदेश के एम.डी. डा. गुणतास सिंह गिल ने कहा कि यह आदेश अस्पताल के लिए गौरव की बात है कि नार्थ इंडिया के 16 अनुभवी चिकित्सकों ने ए.टी.एल.एस. कोर्स को आदेश परिसर में 6 चिकित्सकों की देखरेख में कंपलीट किया है।

उन्होंने बताया कि आदेश में इस कोर्स के अंतर्गत ए.आई.आई.एम.एस. दिल्ली से डा. मोहित जोशी और डा. नरेन्द्र चौधरी, अमृता इंस्टीच्यूट फरीदाबाद से डा. अभिषेक अग्रवाल, ए.आई.आई.एम.एस. विजयपुर जम्मू से डा. वरूण डोगरा और डा. प्रवेज और ए.टी.एल.एस. कोर्स के समन्वयक सुरेश सांगी द्वारा 16 चिकित्सकों को कंपलीट करवाया गया है।

आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा.एच.एस.गिल ने ए.टी.एल.एस. कोर्स कंपलीट करने वाले सभी 16 चिकित्सकों को बधाई दी और इस कोर्स को मुकम्मल करवाने वाले 6 चिकित्सकों की भी प्रशंसा की। डा. एच.एस.गिल ने कहा कि एडवांस ट्रामा लाइफ सुपोर्ट ने मैडिकल के क्षेत्र में नवीन शैक्षणिक सिद्दातों को प्रतिबिंबित किया है।

उन्होंने कहा कि निश्चिचत तौर पर इस कोर्स को कंपलीट करने वाले चिकित्सक एक नया अनुभव हासित करते हैं और आपात स्थिति व आघात चोट के समय रोगी को बेहतर उपचार देने में समर्थ रहते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी आदेश मैडिकल कॉलेज व अस्प्ताल मैडिकल के क्षेत्र में अपनी सेवाएं नये अनुभवों के लिए देता रहेगा।

Ambala News : अंबाला में जोश व उत्साह के साथ भव्य तरीके से मनाया जाएगा गीता महोत्सव: पार्थ गुप्ता