Ambala News : धान की पराली जलाने पर होगा जुमार्ना, अब तक 12500 रूपए का चालान जुमार्ने के रूप में किसानों से लिया गया है-एसडीओं (कृषि) नरेश कुमार

0
22
Ambala News Today

Ambala News : नारायणगढ़। धान की कटाई का सीजन अभी जोरों पर है जिसके साथ ही पराली जलाने के मामले भी सामने आ रहे हैं। उपमण्डल कृषि अधिकारी, नारायणगढ़ डॉ0 नरेश ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक नारायणगढ़ उपमण्डल में फसल अवशेष में आगजनी की 25 लोकेशन हरसेक द्वारा प्राप्त हुई हैं। लोकेशन पर फिल्ड स्टॉफ एवं अधिकारियों द्वारा मुआयना करने पर 5 लोकेशन पर आग के चिन्ह पाए गए। अब तक 12500 रूपए का चालान जुमार्ने के रूप में किसानों से लिया गया है।

साथ ही डॉ0 नरेश ने जानकारी देते हुए बताया कि पराली प्रबंधन करने पर किसानों को प्रति एकड़ 1000 रूपए सरकार द्वारा अनुदान राशि दी जाएगी। किसान पराली का प्रबंधन बेलर द्वारा गांठें बनवाकर या इन-सीटू (जैसे हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, मल्चर आदि) द्वारा करवा सकता है जिससे मिट्टी की गुणवत्ता बढऩे के साथ साथ पर्यावरण प्रदूषण को भी रोका जा सकता है।  डॉ0 नरेश ने बताया कि अभी तक उपमण्डल नारायणगढ़ के गांवों में 250 से अधिक जागरूकता अभियान, 21 से अधिक स्कूलों में व 2 सरकारी कॉलेजों में जागरूकता अभियान से संबंधित कैम्प लगाये जा चुके हैं व समय समय पर गांवों में मुनियादी भी करवाई जा रही है। डॉ0 नरेश ने बताया कि सभी अधिकारियों एवं फिल्ड स्टॉफ को सख्त आदेश दिये गये हैं कि वे फिल्ड में रहकर फसल अवशेष में आगजनी की घटनाओं पर नियंत्रण करें। विभाग द्वारा गठित टीमों द्वारा भी फिल्ड में निगरानी रखी जा रही है।