Ambala news: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शिक्षण संस्थानों के कार्यक्रमों में युवा पीढी बढचढ कर ले रही है भाग

0
159
Ambala news

Ambala news: अंबाला। अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप गतिविधियों की नोडल अधिकारी अपराजिता ने कहा कि अम्बाला जिले के मतदाताओं को 5 अक्तूबर के दिन घर से निकलकर बूथों में जाकर वोट डालने के प्रति पे्ररित किया जा रहा हैं। इस जिले की लगभग सभी शिक्षण संस्थानों में आयोजित की जा रही प्रतियोगिताओं में यूवा पीढी बढचढकर भाग ले रही हैं। एडीसी अपराजिता ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन में अम्बाला जिले की सभी शिक्षण संस्थानों में नुक्कड़ नाटक, मेंहदी, पोस्टर मेकिंग सहित अन्य प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा रहा हैं। इन स्वीप गतिविधियों में डीएवी कॉलेज अम्बाला शहर मे विद्यार्थियों को वोट डालने की शपथ दिलवाई गई।

डीएवी कॉलेज नन्यौला में मतदान के अधिकार का महत्व विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान में प्राचार्य प्रौ0 सतबीर सिंह सीरोही, प्रौ0 राजपाल भूल्लर, डॉ0 ललित चौहान, डॉ0 प्रदीप सिंह ने विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक किया और शपथ दिलवाई। इसके अलावा जीएसएसएस कांवला में मेंहदी प्रतियोगिता, साहा से आरजीजीसी क्लब द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोस्टर मेकिंग व मेंहदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और पिलखनी में स्वीप एक्टिविटी के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
एनजीओ व रैडक्रॉस ने मतदाताओं को किया पे्ररित
डीसी मॉडल स्कूल अम्बाला छावनी में एनजीओ और रैडक्रॉस के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद, रोटरी क्लब, रोबिन हुड, आर्मी, रक्षा सेवा समिति, हंसराज सेवा समिति, इदरिश फाउंडेशन, ड्रॉप का चैंज, इन्नर व्हील क्लब, बेस लर्निंग सोसायटी ने रैडक्रॉस सोसायटी के साथ मिलकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को 5 अक्तूबर के दिन अपने वोट का प्रयोग करने का संदेश दिया।