Ambala News : आदेश की ओर से मारकंडेश्वर मंदिर में तीसरा नि:शुल्क मैडिकल कैंप 11 अगस्त को

0
74
Ambala News : आदेश की ओर से मारकंडेश्वर मंदिर में तीसरा नि:शुल्क मैडिकल कैंप 11 अगस्त को
डॉ. गुणतास गिल।

Ambala News | अंबाला। मोहड़ी स्थित आदेश अस्पताल एवं मैडिकल कॉलेज की ओर से शाहाबाद के ऋषि मारकण्डेश्वर मंदिर में तीसरे नि:शुल्क विशाल मेघा मैडिकल कैंप का आयोजन 11 अगस्त रविवार को किया जाएगा। कैंप में सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक रोगियों की जांच की जाएगी। यह जानकारी देते हुए आदेश के एम.डी. डा. गुणतास  सिंह गिल ने बताया कि आदेश की ओर से हर महीने के दूसरे रविवार को ऋषि मारकण्डेश्वर मंदिर में नि:शुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन किया जाता रहेगा।

उन्होंने बताया कि इस शिविर में आदेश अस्पताल के अनुभवी चिकित्सकों की ओर से हड्डी रोग, चमड़ी रोग, आंखों के रोग, कान, नाक व गला रोग, शिशु रोग, दंत रोगियों की जांच की जाएंगी और दवाईयां भी नि:शुल्क वितरित की जाएंगी। इसके अलावा ई.सी.जी., शुगर, बीपी आदि की जांच भी नि:शुल्क होगी।  डा. गुणतास गिल ने कहा कि इन नि:शुल्क कैंपों में मंदिर समिति का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।

डा. गुणतास गिल ने जनता से इस मैडिकल कैंप का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आदेश अस्पताल की यह सशक्त पहल है कि इस अस्पताल के अनुभवी चिकित्सक मैडिकल कैंपों में लोगों को बेहतर उपचार उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुरूक्षेत्र व अंबाला के साथ आस-पास के अन्य जिलों के लोगों को यह फायदा हो रहा है कि आदेश में हर तरह की गंभीर बीमारी का उपचार एक ही छत के नीचे मिल रहा है और अलग-अलग रोगों के अलग से विभाग बने हुए हैं जिनमें एक ही बीमारी के एक साथ कईं-कईं चिकित्सक कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि आयुष्मान  कार्ड धारक भी आदेश अस्प्ताल से पूरा लाभ ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतें अपने-अपने गांव में नि:शुल्क मैडिलक कैंप आयोजित करने के लिए आदेश अस्पताल में संपर्क कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीएनबी आरसेटी में मनाया गया प्रमाण पत्र वितरण दिवस

यह भी पढ़ें : Ambala News : भाविप सदर शाखा ने गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : जीएनएम कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन