Ambala News : चंदन है इस देश की माटी तपोभूमि यह ग्राम है….पहलगाव मे शहिद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित

0
83
The soil of this country is sandalwood, this village is a sacred land.... Tribute paid to the people martyred in Pahalgaon

(Ambala News) अंबाला। शहर-श्री कबीर आश्रम नगर खेड़ा मोती नगर में 22 अप्रेल को पहलगाम में आतंकी हमला में 28 लोगों को जो भारत के अनेक अनेक जगहों से बच्चों परिवार जनों के साथ गये हुए थे वहां आतंकवादीयों ने धर्म को चिन्हित कर गोली मारे थे उन सभी की स्मृति में आश्रम मे दीप जला कर व दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

इस अवसर पर आचार्य सनातन चैतन्य जी महाराज ने सभा को संबोधित करते हुए विधर्मियों की भर्सना करते हुए सनातनी भाईयों को सजग रहने की बात कहे आचार्य जी ने देश भक्ति के गीत “चंदन है इस देश की माटी तपोभूमि यह ग्राम है”…..गाये भक्तों ने वंदे मातरम बोलते हुए भारत माता की जयकारा लगाये।

उक्त कार्यक्रम श्री राधे श्याम ठाकुर परिवार सेवा समिति अंबाला शहर द्वारा आयोजित किया गया था|इस अवसर पर रमा शास्त्री जी,कोमल महाराज,प्रधान शिवशंकर चौरसिया,पं सुरेन्द्र कुमार शर्मा,सूरजप्रकाश गोयल,राजीव वर्मा,नरेन्द्र नागी,संजय सैनी,नवीन कुमार,सीमा वर्मा,सोनिया चौरसिया,रीना पोसवाल,कान्ता कटारिया,किरण बाला अरोड़ा उपस्थित थे| कार्यक्रम के अंत में आरती पश्चात शांति पाठ व दो मिनट का मौन रखा गया।

आचार्य सनातन चैतन्य

Ambala News : पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा अंबाला शहर मॉडल टाउन में स्थित अपने निवास स्थान पर पहुंचे और अपने समर्थको से मुलाकात की