Ambala News : द एसडी विद्या स्कूल में कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन

0
134
Ambala News : द एसडी विद्या स्कूल में कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन
विद्यार्थियों के साथ मुख्यातिथि।

Ambala News | अंबाला। द एसडी विद्या स्कूल अंबाला छावनी में 22.07.2024 को ग्यारहवीं कक्षा के नए प्रवेशकों के लिए एक फ्रेशर्स पार्टी परिचय का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्कूल की निर्देशक प्राचार्या नीलइंदरजीत कौर संधू थीं। इस अवसर पर कक्षा ग्यारहवीं के अध्यापक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में नए विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यह एक सुंदर मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम था जिसमें कविता उच्चारण, भाषण, नाटक, मधुर गीत आदि गतिविधियों द्वारा बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।

बच्चों द्वारा गानों की धुन पर नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिसमें उन्होंने न केवल बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, बल्कि अपनी छुपी हुई प्रतिभा का भी प्रदर्शन किया। फ्रेशर्स डे उन नए छात्रों के लिए एक स्वागत पार्टी है जिन्होंने इस सत्र में द एस.डी. विद्या स्कूल के ज्ञान की दुनिया में प्रवेश किया है। यह पार्टी नए छात्रों के लिए नए माहौल में तालमेल बिठाने में सहायक सिद्ध होती है। इस दिन नए विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है और वे अपनी झिझक को भूल जाते हैं। कार्यक्रम की शुरूआत में नए प्रवेशकों ने निर्देशक प्राचार्या का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया।

सबसे मनोरंजक कृत्यों की शिक्षकों और निर्देशक प्राचार्या द्वारा सराहना की गई। उन्होंने बच्चों को बधाई दी और बताया कि इस पार्टी की मेजबानी के पीछे मुख्य उद्देश्य छात्रों और स्कूल के बीच के बंधन को मजबूत करना और नए माहौल में उनकी झिझक को दूर करना है। कार्यक्रम के अंत में हर नवोदित कलाकार के मन में खुशी का भाव महसूस हुआ। इस अवसर की समाप्ति बच्चों द्वारा आॅर्केस्ट्रा की धुन पर राष्ट्रीय गायन के साथ हुई। प्राचार्या ने नए विद्यार्थियों का स्वागत किया और उनकी प्रतिभाओं की अत्यंत सराहना की। विद्यालय के अध्यक्ष बी.के. सोनी के मार्गदर्शन में इस प्रकार के कार्यक्रमों के द्वारा बच्चों का चहुंमुखी विकास किया जाता है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : मेयर शक्ति रानी शर्मा ने पीकेआर जैन कॉलेज में पौधरोपण किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : मेयर शक्ति रानी शर्मा ने दयानंद पब्लिक स्कूल में किया पौधारोपण