Ambala News : अंबाला। अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने कहा कि बच्चों की प्रतिभाओं को तराशने में बाल कल्याण परिषद् का मंच अहम भूमिका अदा कर रहा हैं। इस मंच पर अम्बाला जिले की लगभग 2700 से ज्यादा विद्यार्थी अपनी प्रतिभाओं का हुन्नर दिखा रहें हैं। इस हुन्नर की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतनी ही कम हैं। एडीसी अपराजिता मंगलवार को पंचायत भवन परिसर में जिला बाल कल्याण परिषद् की तरफ से बाल दिवस के उपलब्ध में आयोजित समारोह में बोल रहीं थीं। इससे पहले एडीसी अपराजिता व जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक ने दीपशिखा प्रज्जवलित करके विधिवत रूप से सोलो सोंग, कार्ड मेंकिंग, पोस्टर मेकिंग व दीया मेकिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।
इसके उपरान्त एडीसी ने बच्चों के पास जाकर उनके हुन्नर को देखा और इस दौरान एडीसी ने बच्चों की प्रतिभा की जमकर प्रशंसा भी की हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढचढकर भाग लेना चाहिए। इस प्रकार की गतिविधियों से ही विद्यार्थियों का सर्वांगिक विकास सम्भंव होगा। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों में भाई चारे की भावना भी पैदा होगी और एक दूसरे की प्रतिभा को जानने का अवसर भी मिलता हैं। इसलिए विद्यार्थियों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग जरूर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब बच्चों का सर्वागिक विकास होगा तो वह निश्चित ही स्वस्थ्य होगें और जब देश की युवा पीढी स्वस्थ होगी तो वह निश्चित ही देश के विकास में अपना योगदान दें सकेगीं। उन्होंने आयोजकों की भी जमकर प्रशंसा की हैं।
जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक ने कहा कि पोस्टर मेंकिंग प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल अम्बाला छावनी की वृद्धि जैन ने प्रथम स्थान हासिल किया हैं, ऐलोरा कान्वेंन्ट स्कूल की लावन्या ने द्वितीय और रोटरी स्कूल फॉरडीफ अम्बाला छावनी के गुरप्रीत ने तीसरा स्थान हासिल किया हैं। इसके अलावा एसडी विद्या स्कूल की श्रेया व भारतीय पब्लिक स्कूल की दिव्यांशी को सांत्वना, ऐलोरा कॉन्वेंट स्कूल के अभिनव व रोटरी स्कूल के कृष्णा को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं। इसी प्रतियोगिता के तृतीय ग्रूप के एसए जैन सीनियर मॉडल स्कूल के युवराज को प्रथम, एमडीएवी पब्लिक स्कूल के हिमांशु ने द्वितीय, अम्बाला पब्लिक सीनियर सकैण्डरी स्कूल के भावेश को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ हैं। इसके अलावा अम्बाला पब्लिक स्कूल की दीपिका और एंजेल पब्लिक स्कूल की अन्नया को सांत्वना तथा आर्मी पब्लिक स्कूल के कनिष्क सौलंकी व निधि कुमारी को विशेष पुरस्कार दिया गया हैं। इसी प्रतियोगिता के चौथे ग्रूप के एसए जैन स्कूल की हरनीत कौर को प्रथम, अम्बाला पब्लिक स्कूल की हर्ष सीमरन को द्वितीय, एसडी स्कूल का वंश तृतीय स्थान पर रहा। जबकि पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल की वैश्णवी व एमएम इन्टरनेशनल स्कूल की सुनैना को सांत्वना तथा आर्मी पब्लिक स्कूल के तवन कुमार को विशेष पुरस्ककार दिया गया ।
जिला बाल कल्याण अधिकारी ने कहा कि कार्ड मेंकिंग प्रतियोगिता में एसए जैन स्कूल की आरोही प्रथम, आर्मी पब्लिक स्कूल के मनमीत को द्वितीय, एसए जैन स्कूल के नवल कुमार तृतीय स्थान पर रहें। लार्ड महावीर जैन स्कूल के भवरीत कौर को सांत्वना तथा आर्मी पब्लिक स्कूल के मान सेदाई, प्रतीक, रोटरी स्कूल के सुनैद तथा आशा स्कूल की वैश्णवी को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित दीया, कैण्डल मेंकिंग प्रतियोगिता में एसए जैन स्कूल के छात्र लक्ष्य आन्नद को प्रथम, डीएवी स्कूल की जानवी प्रधान ने द्वितीय, एमएम इन्टरनेशनल स्कूल की नवीका कोहली ने तृतीय स्थान हासिल किया है। एसए जैन स्कूल के सुभोष्ती दास व ओपीएस विद्या मन्दिर स्कूल की अन्नया को सांत्वना और रोटरी स्कूल के तरूण को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…
Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…