Ambala News | अंबाला। पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया के निर्देशानुसार अंबाला पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए विशेष अभियान के दौरान 18 सितंबर 2024 को थाना महेशनगर में दर्ज तीस लाख रुपए की फिरौती मांगने व रकम न देने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में सीआईए-1 अम्बाला के पुलिस दल ने निरीक्षक हरजिन्द्र सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आरोपी विनोद कुमार निवासी करधान रोड बीडी फ्लोर मिल के पीछे अंबाला छावनी को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
शिकायतकर्ता अनिल कुमार निवासी एकता विहार कालोनी अंबाला छावनी ने चौकी करधान थाना महेशनगर में शिकायत दी थी कि 28 व 29 अगस्त 2024 को उसके फोन पर कॉल आती है व आरोपी उससे तीस लाख रुपए की फिरौती मांगने व रुपए न देने पर जान से मारने की धमकी देता है।
इस शिकायत पर पुलिस द्वारा हालात तस्दीक करने के बाद थाना महेशनगर में दिनांक 16 सितम्बर 2024 को मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सीआईए-1 अम्बाला के पुलिस दल को सौंप दी जाती है। सीआईए-1 के पुलिस दल ने तेजी से कार्यवाही करते हुए मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा।
यह भी पढ़ें : Ambala News : Traffic Police ने किए 25 भारी वाहनों के चालान
कहा, पूर्व सरकारों और रिवायती पार्टियों ने कभी प्रदेश के विकास पर फोकस नहीं किया…
कहा, देश तभी प्रगति करता है जब उसके निवासी खुशहाल हों Punjab News Update (आज…
Sapna Choudhary Dance Viral: हरियाणवी की मशहूर डांसर सपना चौधरी का क्रेज देश-विदेश में मशहूर…
कहा, लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी Punjab News…
टेनिस में कई खिताब अपने नाम कर चुकी है हिमानी अमेरिका में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की…
मुख्यमंत्री ने मोगा में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में की भागीदारी Punjab CM News (आज समाज),…