Ambala News | Sukhbir Badal | अंबाला। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम श्री अनिल विज ने अमृतसर श्री दरबार साहिब में पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं अकाली नेता सुखबीर बादल पर जानलेवा हमला होने के मामले में कहा कि यह काफी गंभीर मामला है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान हिंदुओं का देश है और जब भी विदेश में हिंदुओं पर कोई अत्याचार होता है तो लोग उम्मीद भरी निगाहों से भारत की तरफ देखते है इसलिए हिंदुओं को अब बढ़ चढ़कर एक दूसरे का साथ देना चाहिए।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान विज ने कहा कि इस मामले को पंजाब की पुलिस इन्वेस्टिगेट भी कर रही है और यह जानने भी कोशिश कर रही है कि इसके पीछे हमलावर का मकसद क्या था। उन्होंने कहा हमले में सुखबीर सिंह बादल का बचाव हो गया यह अच्छी बात है तथा हमलावर को पकड़ लिया गया है जिसपर अभी कार्रवाई हो रही है।
हिंदुओं को अब बढ़-चढ़कर एक दूसरे का साथ देना चाहिए : विज
वही बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर कहा कि हिंदुस्तान हिंदुओं का देश है और जब भी बाहर किसी देश में हिंदुओं पर कोई अत्याचार होता है तो लोग उम्मीद भरी निगाहों से भारत की तरफ देखते है हिंदुओं को अब बढ़ चढ़कर एक दूसरे का साथ देना चाहिए।
Ambala News : Dev Samaj College में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित