Ambala News : आदेश अस्पताल मारकंडेश्वर मंदिर में चौथा नि:शुल्क मैडिकल कैंप 8 सिंतबर रविवार को लगाया जाएगा: एमडी डॉ. गुणतास गिल

0
192
Ambala News : आदेश अस्पताल मारकंडेश्वर मंदिर में चौथा नि:शुल्क मैडिकल कैंप 8 सिंतबर रविवार को लगाया जाएगा: एमडी डॉ. गुणतास गिल
डॉ. गुणतास गिल जानकारी देते हुए।

Ambala News | अंबाला। मोहड़ी स्थित आदेश अस्पताल की ओर से शाहाबाद के ऋषि मारकण्डेश्वर मंदिर में चौथे नि:शुल्क विशाल मेघा मैडिकल कैंप का आयोजन 8 सितंबर रविवार को किया जाएगा। कैंप में सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक रोगियों की जांच की जाएगी।

यह जानकारी देते हुए आदेश के एम.डी. डा. गुणतास गिल ने बताया कि आदेश की ओर से हर महीने के दूसरे रविवार को ऋषि मारकण्डेश्वर मंदिर नि:शुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन किया जाता रहेगा। उन्होंने बताया कि इस शिविर में आदेश अस्पताल के अनुभवी चिकित्सकों की ओर से हड्डी रोग, चमड़ी रोग, आंखों के रोग, कान, नाक व गला रोग, शिशु रोग, दंत रोगियों की जांच की जाएंगी और दवाईयां भी नि:शुल्क वितरित की जाएंगी।

इसके अलावा ई.सी.जी., शुगर, बीपी आदि की जांच भी नि:शुल्क होगी। डा. गुणतास गिल ने कहा कि इन नि:शुल्क कैंपों में मंदिर समिति का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। डा. गुणतास गिल ने जनता से इस मैडिकल कैंप का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आदेश अस्पताल की यह सशक्त पहल है कि इस अस्पताल के अनुभवी चिकित्सक मैडिकल कैंपों में लोगों को बेहतर उपचार उपलब्ध करवा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कुरूक्षेत्र व अंबाला के साथ आस-पास के अन्य जिलों के लोगों को यह फायदा हो रहा है कि आदेश में हर तरह की  गंभीर बीमारी का उपचार एक ही छत के नीचे मिल रहा है और अलग-अलग रोगों के अलग से विभाग बने हुए हैं जिनमें एक ही बीमारी के एक साथ कईं-कईं चिकित्सक कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान  कार्ड धारक भी आदेश अस्प्ताल से पूरा लाभ ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतें अपने-अपने गांव में नि:शुल्क मैडिलक कैंप आयोजित करने के लिए आदेश अस्पताल में संपर्क कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें : Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला ने एसडी कॉलेज में रक्तदान शिविर का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसडी गर्ल्स हाई स्कूल में गणेश चतुर्थी पर इको फ्रेंडली गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की

यह भी पढ़ें : Ambala News : राजकीय महिला महाविद्यालय में एक सप्ताह पखवाड़े का किया आयोजन