Ambala News : ऋणी किसानों के बीमा करवाने की बढ़ाकर 25 अगस्त की

0
88
Ambala News : ऋणी किसानों के बीमा करवाने की बढ़ाकर 25 अगस्त की
Ambala News : ऋणी किसानों के बीमा करवाने की बढ़ाकर 25 अगस्त की

Ambala News | अंबाला। उपनिदेशक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, अम्बाला हरियाणा सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के मौजूदा खरीफ सीजन 2024 के अन्तर्गत जिला अम्बाला में फसल बीमा का कार्य एचडीएफसी एग्रो जनरल इन्श्योरेंस कम्पनी के द्वारा किया जाना हैं। वर्तमान सीजन के अन्तर्गत चार फसलों धान, कपास, मक्का और बाजरा का बीमा किया जाना हैं। जिसकी किसान द्वारा देय प्रति हैक्टेयर प्रीमियम राशि की अधिसूचना हरियाणा सरकार द्वारा जारी की गई हैं।

धान के लिए रूपए 2023.80, मक्का के लिए रूपए 1037.84, कपास के लिए रूपए 5174.25, बाजरा के लिए रूपए 975.58 किसान द्वारा देय प्रति हैक्टेयर प्रीमियम राशि निर्धारित की गई हैं। भारत सरकार द्वार प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार ऋणी किसानों के बीमा करवाने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2024 से बढ़ाकर 25 अगस्त 2024 कर दी गई हैं। जो भी इच्छुक ऋणी किसान अपना बीमा करवाना चाहता है वे अपने संम्बधिंत बैंक में जा कर बीमा करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Ambala News : श्री गुरु नानक देव जी की जयन्ती पर पाकिस्तान जाने के इच्छुक श्रद्धालु 20 अगस्त तक उपायुक्त कार्यालय में कर सकते हैं आवेदन : नगराधीश