Ambala News : रैगिंग-मुक्त परिसर में ही बन सकता है देश का उज्ज्वल भविष्य: डॉ रोहित दत्त

0
87
Ambala News : रैगिंग-मुक्त परिसर में ही बन सकता है देश का उज्ज्वल भविष्य: डॉ रोहित दत्त
उपस्थिति को संबोधित करते मुख्यवक्ता।

Ambala News | अंबाला। जी एम एन कॉलेज, अंबाला छावनी में आज यू जी सी के दिशा निदेर्शानुसार एंटी रैगिंग सैल द्वारा अर्थशास्त्र विभाग के सहयोग से ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ रोहित दत्त ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज में एंटी रैगिंग सैल का गठन रैगिंग जैसी अमानवीय गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से किया गया है। कॉलेज में जब भी कोई नया छात्र दाखिला लेता है तो हर छात्र एवं स्टाफ के हर सदस्य का कर्तव्य है कि उसे सही रह दिखाएं एवं कॉलेज के नियमों से अवगत करवाएं न कि उन्हें तंग एवं परेशान करें।

सरकार द्वारा भी इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए तरह तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं और इस तरह की अमानवीय हरकतें करने वालों के साथ सख्ती बरती जा रही है। उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि कॉलेज हमेशा से ही इस तरह की गतिविधियों का विरोध करता आया है और आगे भी करता रहेगा।

एंटी रैगिंग सैल की संयोजिका डॉ. सीमा कंसल ने कार्यक्रम में मौजूद छात्रों का मार्ग दर्शन करते हुए कहा कि एंटी-रैगिंग सेल का कार्य कक्षाओं, कैंटीन, मैदानों, छात्रावासों आदि सहित छात्र एकत्रीकरण के स्थानों में होने वाली अथवा रिपोर्ट की गई रैगिंग की घटनाओं पर निगरानी रखना और उन्हें रोकना होगा। यही नहीं बल्कि सेल विद्यार्थियों को इस संदर्भ में शिक्षित भी करेगा। सैल के वरिष्ठ सदस्य डॉ कृष्ण कुमार पुनिया ने विद्यार्थियों से कहा कि रैगिंग एक ऐसी बुराई है जिसे दो अलग-अलग तरह के दुर्व्यवहारों में पहचाना जाता है, अर्थात् शारीरिक एवं मौखिक।

रैगिंग एक संज्ञेय अपराध है जिसके लिए पुलिस बिना वारंट के अपराधी को गिरफ्तार कर सकती है। इस तरह की गतिविधियों से हम सभी को सावधान रहना नितांत आवश्य है और केवल अपनी पढ़ाई पर ही ध्यान देना है। ओरिएंटेशन कार्यक्रम के अंत में देशभक्ति की भावना को जागरूक करने के उद्देश्य से हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों ने तिरंगें के साथ सेल्फी लीं और वे कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड भी गईं और साथ ही सभी विद्यार्थियों ने प्रतिज्ञा ली कि “15 अगस्त को अपने घर तिरंगा लहराएंगे और देश का मान बढ़ाएंगे”।

इस कार्यक्रम में लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। अंत में तिरंगा एंथम गाया गया। साथ ही एंटी रैगिंग सैल के सभी सदस्य डॉ अमिता, डॉ मीनू राठी एवं डॉ बृजेश सहित कॉलेज के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक विभाग के सदस्य भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : जीएमएन कॉलेज के एनसीसी गर्ल्स विंग्स ने निकाली तिरंगा रैली

यह भी पढ़ें : Ambala News : लायंस क्लब अंबाला होस्ट ने 25 फलदार व छायादार पौधे लगाए

यह भी पढ़ें : Ambala News : विश्व मानव रूहानी केंद्र नवानगर द्वारा अंबाला जिले की विभिन्न शाखाओं में निशुल्क चिकित्सा निरीक्षण शिविर का आयोजन किया