Ambala News : मतगणना के कार्य पर कांउटिंग आब्जर्वर की रहेगी पैनी निगाहें

0
122
The counting observer will keep a close eye on the counting process
बैठक को संबोधित करते डीसी।
  • ईवीएम मशीनों को लेकर झूठा प्रचार करने वालों पर लिया जाएगा संज्ञान, तथ्यों की पुष्टि करना जरूरी, मतगणना केन्द्रों में मोबाईल ले जाने पर रहेगा प्रतिबन्ध

(Ambala News) अंबाला। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि अम्बाला जिले की चारोंं विधानसभाओं की मतणगना के कार्य पर काउंटिंग आब्जर्वर की पैनी निगाहें रहेंगी। इस मतगणना के कार्य को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए हर मतगणना केन्द्र पर भारत चुनाव आयोग की तरफ से एक-एक मतगणना आब्जर्वर की नियुक्ति की गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता सोमवार को उपायुक्त कार्यालय से सभागार में अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

इससे पहले वीसी के दौरान उप-चुनाव आयुक्त ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति ईवीएम मशीन को लेकर कोई झूठा प्रचार करता है तो उस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए उसके खिलाफ कार्यवाही करें और अपने सोशल मीडिया पर उस खबर की पुष्टिद्द करें ताकि लोगों में किसी प्रकार की भ्रांति पैदा न हो। उन्होंने कहा कि सभी काउंटिंग आॅब्जर्वर भी मतगणना के दौरान हर पहलु पर पैनी नजर रखे ताकि किसी प्रकार की कोई चूक का गुजाईस न रहे। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान सभी रिपोर्ट संबंधित पोर्टल पर समयानुसार व सही अपलोड करें।

मतगणना केन्द्र में मोबाईल ले जाने पर पाबंधी रहेगी

इसके अलावा मतगणना केन्द्र पर कानून एवं व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाए। उपायुक्त ने कहा कि मतगणना केन्द्र में मोबाईल ले जाने पर पाबंधी रहेगी इसलिए गेट के पास ही उचित व्यवस्था करवाएं ताकि गेट पर ही मोबाईल फोन जमा हो सकें। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि मतगणना के समय कागजी कार्यवाही को ध्यानपूर्वक करें। मतगणना के दौरान राजनीतिक पार्टियों के एजेंट एवं प्रत्याशियों के लिए सुविधा सुनिश्चित की जाए।

मतगणना केंद्र पर अन्य जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा जिससे मतगणना का कार्य बिना देरी के सुगमता के साथ पूर्ण हो। इस मौके पर अम्बाला छावनी विधानसभा के सामान्य एवं मतगणना आब्जर्वर पवार नरसिंह सांभाजी (आईएएस), अम्बाला शहर विधानसभा के सामान्य एवं मतगणना आब्जर्वर एस.गणेश (आईएएस), मुलाना विधानसभा के मतगणना आब्जर्वर उपेंद्र प्रसाद, नारायणगढ़ विधानसभा की मतगणना आब्जर्वर नीलम साहचान (एचसीएस यूपी), एडीसी अपराजिता, नगराधीश पूजा कुमारी, अन्ड्रर ट्रेनी आईएएस रवि मीणा उपस्थित थे।

स्टॉफ की ड्यूटी और ट्रेनिंग का कार्य पूरा

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि मतगणना के कार्य में लगने वाले स्टॉफ की ड्यूटी व उनकी ट्रेनिंग के कार्य को पूरा कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त मतगणना केंद्रों पर अस्थाई कंस्ट्रक्शन करके मतगणना केंद्रों पर उम्मीदवार तथा उनके एजेंट आदि के बैठने की उचित व्यवस्था कर दी गई है। सभी मतगणना केंद्र 360 डिग्री सीसीटीवी फुटेज की कवरेज में हैं। वहां बिजली, पानी, काउंटिंग टेबल, वीवीपैट टेबल, आब्जर्वर के बैठने की व्यवस्था अच्छे से की गई है। मतगणना की गिनती को कंप्यूटर पर एंट्री करने वाले स्टॉफ की ट्रेनिंग करवा दी गई है।

 

यह भी पढ़ें : Ambala News : माईंड ट्री स्कूल में 16वां राष्ट्रीय जनजातीय एवं लोक चित्रकला शिविर 2024 आयोजित