Ambala News | अंबाला। मंगलवार को जीएमएन कॉलेज के सभागार में हरियाली तीज की धूम रही । जिसमें कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । कॉलेज  प्राचार्य डॉ रोहित दत्त ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और सबको हरियाली तीज की बधाई दी । इस अवसर पर कई प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई जिसमें सबसे पहले मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

उसके बाद सभी स्टाफ सदस्यों के  बीच क्विज और संगीत की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया । कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने इस हरियाली तीज पर बढ- चढ़कर हिस्सा लिया ।  मंच संचालन डॉ अमित कुमार ने बखूबी रूप से किया और उनके साथ डॉ नीना और मैडम महक ने भी प्रतियोगिताओं के बारे में बताया ।

यह पर्व भगवान शिव और माता पार्वती के अनूठे रूप को दशार्ता है जिसमें पत्नी अपने पति की लंबी आयु की कामना करती है । पति के दीघार्यु  होने को लेकर पत्नी व्रत रखती है और सावन की इस बहार में झूला झूलती है और मनोरंजन करती हैं । इस कार्यक्रम का संयोजन मैडम कमलेश ने किया।

कार्यक्रम के दौरान अनेकों फन बेस्ड गतिविधियों का आयोजन किया गया जैसे कि म्यूजिकल चेयर, रैंप वॉक इत्यादि ।इस अवसर  वूमेन सेल के अन्य सदस्य  डॉ अनुराधा , डॉ रवनीत कौर , डॉ नीना ,  डॉ नियति, डॉ सरोज, डॉ नियति सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। मेहंदी प्रतियोगिता के परिणाम: प्रथम स्थान बीसीए सेकंड ईयर की साक्षी ने प्राप्त किया तो वही द्वितीय स्थान प्रांजल राणा एम.ए सेकंड ईयर एवं तृतीय स्थान पर बीसीए सेकंड ईयर की आरुषि रही। सांत्वना पुरस्कार बीकॉम फर्स्ट ईयर की तनिष ने प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें :  Ambala News : सोहन लाल डीएवी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीज उत्सव व ग्रीन डे मनाया