Ambala News : एसडी गर्ल्स हाई स्कूल में तीज का त्योहार मनाया

0
191
Ambala News : एसडी गर्ल्स हाई स्कूल में तीज का त्योहार मनाया
कार्यक्रम में भाग लेते बच्चे।

Ambala News | अंबाला। एसडी गर्ल्स हाई स्कूल में तीज का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया गया विद्यालय की येलो हाउस इंचार्ज  बरखा,  प्रियंका, परमजीत कौर, मानसी, मिस सीमा, नीलम तथा मिस शिव ज्योति  के द्वारा तीज के त्योहार पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जहां बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी का मन जीत लिया । कक्षा 9वीं की तरनप्रीत और सानिया ने पंजाबी गाने पर समा बांधा वहीं जसलीन और हसन प्रीत ने पंजाबी बोलियों पर गिद्दा पाया तथा अनुष्का पांडे, जानवी, खुशी, दीपिका, अनुष्का, माही, ट्विंकल, गजल दीक्षा,प्रियांशी ने सावन के गीत पर अपना नृत्य प्रस्तुत किया ।

इसके पश्चात मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  जिसमें छठी कक्षा से नौवीं कक्षा की छात्राओं  ने बड़े ही हर्षोल्लास से भाग लिया व अपने हाथों पर मेहंदी लगाई ।बच्चों ने सावन के झूले का आनंद लिया।विद्यालय की प्रधानाचार्य ज्योति नरूला बहल ने बच्चों को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी  तथा हरियाली तीज के महत्व के बारे में बताया । इस अवसर पर स्टाफ मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें : Ambala News : भाविप सदर शाखा ने हरियाली तीज कार्यक्रम का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला सैनी सर्कल सभा की मासिक बैठक, कई मुद्दों पर की गई चर्चा