Ambala News : सोहन लाल डीएवी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीज उत्सव व ग्रीन डे मनाया

0
141
Ambala News : सोहन लाल डीएवी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीज उत्सव व ग्रीन डे मनाया
कार्यक्रम में उपस्थित बच्चे व स्टाफ।

Ambala News | अंबाला। सोहन लाल डीएवी गर्ल्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल अंबाला शहर में तीज का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। स्कूल की नवमी व दसवीं कक्षा की छात्राओं ने मेहंदी प्रतियोगिताओं में भाग लिया और बच्चों ने अपनी अनूठी कला का प्रदर्शन किया वहीं दूसरी ओर जूनियर विंग के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा ” ग्रीन डे ” मनाया गया।

बच्चे हरे रंग की वेशभूषा में बड़े ही मनमोहक लग रहे थे, व बच्चे हरे रंग के व्यंजन भी लेकर आए । बच्चों के लिए विशेष झूलों का प्रबंध किया गया  जिसका उन्होंने खूब आनंद लिया और उन्होंने  गानों  पर भी खूब डांस किया। स्कूल की प्रिंसिपल नीरू अरोड़ा ने सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें तीज की बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि यह त्योहार   उनके जीवन में खुशहाली और समृद्धि लेकर आए।

यह भी पढ़ें : Ambala News : तीज का त्यौहार भगवान शिव व माता पार्वती को समर्पित : चित्रा सरवारा