Ambala News : सोहन लाल डीएवी शिक्षा महाविद्यालय के शिक्षकों ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव में दिखाई प्रतिभा

0
81
Ambala News : सोहन लाल डीएवी शिक्षा महाविद्यालय के शिक्षकों ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव में दिखाई प्रतिभा
Ambala News : सोहन लाल डीएवी शिक्षा महाविद्यालय के शिक्षकों ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव में दिखाई प्रतिभा

Ambala News | अंबाला । सोहन लाल डीएवी शिक्षा महाविद्यालय के भावी शिक्षकों ने 21 और 22 नवंबर को जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2024 में अपनी प्रतिभाएं दिखाई। जिसका आयोजन पंचायत भवन में किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विवेक कोहली के दिशा निर्देशन में विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम के लिए तैयार किया गया व उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनका आत्मविश्वास बढाया।

इस महोत्सव में 15 से 29 वर्ष की आयु के छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में ग्रुप व एकल फॉक नृत्य, एकल फॉक गान,स्टोरी लेखन व साइंस मेल समेत अनेक प्रतियोगिताओ का अयोजन किया गया। सोहन लाल डी.ए.वी. शिक्षा महाविद्यालय, अंबाला शहर के 10 छात्रों ने भाग लिया।

महाविद्यालय का नाम रोशन करते हुए कहानी लेखन प्रतियोगिता में अनु ने दूसरा स्थान प्राप्त किया एवं एकल फॉक गान प्रतियोगिता में हिम्मत सिंह दूसरे स्थान पर रहा। डिक्लेमेशन प्रतियोगिता में अभिषेक ने तीसरा स्थान हासिल किया।

साइंस मेल प्रतियोगिता में पंकज व टीम (विनम्रता, वंशिका, ईशिका ,वंशिका) ने तीसरा स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। मीडिया समन्वयक डॉ नरेंद्र कौशिक ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी व भविष्य में ओर अधिक सफलता के लिए प्रेरित किया।

सांस्कृतिक गतिविधियों की इंचार्ज डॉ. पूजा ने कार्यक्रम में बेहतरीन प्रस्तुति देने वाले व हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।

प्रो. पवन कुमार व डॉ. निरूपा कोहली ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी व उनका उत्साह बढ़ाया। प्रो. नेहा,प्रो. पूजा धीमान, प्रो. श्रुति, डॉ. हरप्रीत व प्रो. मंजू सैनी का विद्यार्थियों के पूर्वाभ्यास में भरपूर सहयोग रहा।यह महोत्सव शिक्षात्मक और सांस्कृतिक अनुभव के रूप मे हमारे विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ।

Ambala News : विश्व मानव रूहानी केंद्र नवांनगर द्वारा निशुल्क चिकित्सा निरीक्षण शिविर का आयोजन