Ambala News | अंबाला। राजकीय माहाविद्यालय अम्बाला छावनी में पूर्व छात्र संघ तथा यूथ रेड क्रॉस के अंतर्गत आज अध्यापक दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापको से केक कटवाकर अध्यापक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर टाटा मेट्रो मोटर में कार्यरत पूर्व छात्र इंदरजीत की टीम के साथी महाविद्यालय में आये और उन्होंने प्राध्यापको को अध्यापक दिवस पर विशेष तौर पर बधाई दी।

ये सभी टीम के साथी इसी महाविद्यालय के विद्यार्थी रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व छात्र संघ के इंचार्ज डॉ. रवि कांत ने पूर्व छात्रों व प्राचार्य का स्वागत किया। प्राचार्य संजय शर्मा व उप प्राचार्य प्रो. देश राज बाजवा व अन्य स्टाफ सदस्यों ने केक काटकर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्रो. गुरविंदर, यूथ रेड काउंसलर प्रो. नायब सिंह, सह काउंसलर प्रो. शगुन आहूजा, प्रो. पूनम राजोरा, प्रो. रविंदर, प्रो. अनिल, प्रो. अलका, प्रो. प्रदीप, प्रो. हरनीत, रवि जुनेजा, सुभाष टाटा मोटर्स से पूर्व छात्र मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : गवर्नमेंट स्कूल मेन ब्रांच में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित