Ambala News : जिला स्तरीय रफ्तार प्रतियोगिता में बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों ने दिखाया दम

0
146
Ambala News : जिला स्तरीय रफ्तार प्रतियोगिता में बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों ने दिखाया दम
बच्चों को सम्मानित करते मुख्यातिथि सुधीर कालड़ा।
  • डीईईओ सुधीर कालड़ा ने किया सम्मानित

Ambala News | अंबाला। राजकीय उच्च विद्यालय न. 7 अंबाला शहर के परिसर में जिला स्तरीय रफ्तार प्रतियोगिता का आयोजन जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें न केवल पांचवीं कक्षा तक के बच्चों ने बल्कि उन्हें पढ़ाने वाले शिक्षकों ने भी अपने जौहर दिखाए।

प्रतियोगिता में खंड स्तर पर कक्षा एक से पांच तक प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों एवं प्रथम स्थान प्राप्त विजेता अध्यापकों ने भाग लिया। जिसमें विभागीय निर्देशानुसार विभिन्न रोचक गतिविधियां जैसे कि धारा प्रवाह पठन , मजेदार उल्टा पठन, टंग ट्विस्टर और रिले पठन (विद्यार्थियों के लिए) तथा उपन्यास का रिले, टंग ट्विस्टर, मजेदार उल्टा गद्य पठन, लंबी कहानी /कविता के 140 शब्दों का पठन (शिक्षकों के लिए) आयोजित किए गए।

कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों की प्रतिभागिता भी अत्यंत आकर्षक एवं उत्साहवर्धक रही।

विजेता बच्चों व अध्यापकों को प्रमाण पत्र वितरित किए

इस दौरान जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा ने प्रतियोगिता स्थल का निरीक्षण करते हुए निर्णायक मंडल द्वारा दिए गए परिणाम को घोषित किया तथा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों व अध्यापक को प्रोत्साहन के रूप में प्रमाण पत्र वितरित किए।

कक्षा एक से राजदीप कौर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला लखनौर साहिब (अम्बाला -1), कक्षा दो से जन्नत, राजकीय प्राथमिक पाठशाला खुड्डा खुर्द (अम्बाला -2), कक्षा तीन से सक्षम, राजकीय प्राथमिक पाठशाला सबगा (साहा), कक्षा चार से गुरसिमरन, राजकीय प्राथमिक पाठशाला फतेहगढ़ (शहजादपुर ) तथा कक्षा पांच से गुंजन, राजकीय प्राथमिक पाठशाला सबगा (साहा ) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

गौरतलब बात यह भी रही कि कक्षा तीन तथा कक्षा पांच में प्रथम आये बच्चे सक्षम और गुंजन सगे भाई-बहन थे। इसके लिए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों की माता सुमन को भी स्टेज पर बुलाकर विशेष तौर पर सम्मानित किया।

इसी प्रकार अध्यापक वर्ग में पवन कुमार, जेबीटी अध्यापक राजकीय प्राथमिक पाठशाला मुनरहेड़ी (अम्बाला -2) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के अगले चरण में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगे।

बच्चों के साथ अभिभावक भी रहे मौजूद

इस अवसर पर बच्चों व अध्यापकों के साथ साथ बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे। निर्णायक मंडल की भूमिका में प्रोमिला हिंदी प्राध्यापिका, अंजू हिंदी प्राध्यापिका, चरण दास संस्कृत अध्यापक, बृजमोहन हिंदी अध्यापक, इंदरपाल हिंदी अध्यापक, अनिल कुमारी हिंदी अध्यापिका, निर्मला हिंदी अध्यापिका, रूमा संस्कृत अध्यापिका, मंजू बाला हिंदी अध्यापिका, वीणा रानी हिंदी अध्यापिका ने अपनी भूमिका का निष्ठापूर्वक निर्वहन किया।

सीमा शर्मा हिंदी अध्यापिका, प्रवीन सैनी, बीआरपी हिंदी, बलविंदर सिन्हा बीआरपी हिंदी, हितेषिता एबीआरसी, गुनिशा एबीआरसी, रमनदीप एबीआरसी, परमजीत एबीआरसी, नेहा बोस एबीआरसी, नवनीत कौर एबीआरसी, शैली एबीआरसी, संपर्क फाउंडेशन से कुमारी पूनम तथा लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन से शान मोहम्मद ने कार्यभार संभालते हुए अपनी भूमिका का निष्ठापूर्वक निर्वहन किया।

इसके साथ-साथ समूची कार्य व्यवस्था के व्यवस्थित आयोजन के लिए डीईईओ द्वारा विद्यालय प्रभारी ममता गुप्ता की सराहना की गई। अंत में सभी की सहभागिता और विद्यालय प्रशासन के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।

Ambala News : नागरिक अस्पताल के नेत्र विभाग में मायोपिया जागरूकता सप्ताह का हुआ समापन