Ambala News : गांव बाड़ा में टी.बी मुक्त भारत आयुष विभाग ने कार्यक्रम का किया आयोजन

0
45
Ambala News : गांव बाड़ा में टी.बी मुक्त भारत आयुष विभाग ने कार्यक्रम का किया आयोजन
महिलाओं का चेकअप करती डॉ. समिधा व अन्य टीम।

Ambala News | अंबाला ।  जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ शशिकांत शर्मा के निदेर्शानुसार आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बाड़ा की ओर से गांव बाड़ा में कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बाड़ा की और से इंचार्ज – डॉ समिधा शर्मा एमडी आयुर्वेद, इंचार्ज एएचडब्लयूसी बाडा व सबसेंटर बाड़ा इंचार्ज – डॉ गीता ने टीबी टेस्टिंग के लिए सबको प्रेरित करके उनके सैंपल्स लिए व ग्लूकोस टेस्टिंग व एचबी टेस्टिंग भी जोश से करवाई।

ग्रामीणों को टीबी के विषय में विस्तार से जानकारी दी

इस दौरान 22 मरीजों की टीबी के लिए बलगम के सैम्पल्स व 20 मरीजों का एचबी व 40 ग्लूकोस टेस्ट किए गए। डॉ समिधा ने सभी ग्रामवासियों को टीबी के विषय में विस्तार से जानकारी दी। डॉ समिधा शर्मा ने बताया की राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत 100 दिनों का अभियान चलाया जाता है।

इसका मकसद, टीबी के मामलों को जल्द से खोजकर संक्रमण फैलने से रोकना और टीबी मुक्त गांव और समुदाय बनाना है। इस अभियान के जरिए, टीबी से होने वाली मौतों को कम करने का प्रयास किया जाता है.इस अभियान के तहत ये काम किए जाते हैं।

डॉ. समिधा शर्मा ने शिविर में 100 से ज्यादा लोगो को टी बी की जानकारी दी 

टीबी के लक्षणों वाले कमजोर लोगों की जांच, टीबी के लिए उच्च जोखिम वाले समूहों की जांच, टीबी के लक्षणों वाले लोगों का इलाज, टीबी के घरेलू संपर्कों को टीबी निवारक उपचार (टीपीटी) देना, टीबी के मरीजों को पोषण सहायता देना, टीबी के मरीजों के घरेलू संपर्कों को देखभाल और सहायता देना, डॉ गीता ने बताया की टीबी के लिए जोखिम कारकों (मधुमेह, कुपोषण, आदि) का प्रबंधन करना, धूम्रपान और शराब पीने से रोकने में मदद करना।

उन्होंने शिविर में 100 से ज्यादा लोगो को टी बी की जानकारी दी व टेस्टिंग करवाने की सलाह दी व (95) मरीजों को आयुर्वेदिक औषधियां दी गई। सभी गाँव वालों ने आयुष विभाग व डॉ शशिकांत व डॉ समिधा की टीम के इस प्रयास की सराहना की।

इस दौरान सरपंच का अमरजीत, पंच गुरमीत, आशा वर्कर लाभ कौर, रीना, योगा सहायक दपिंदर शेरबाज, योगा इंस्ट्रक्टर सोनिया शर्मा ने सभी को प्राणायाम, ब्रह्मरी आदि करवाए। इस अवसर पर सबसेंटर की और से डॉ गीता , ज्योति, आदि भी मौजूद रहे।

Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने मां की पाठशाला में छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन वितरित किए