• अवेयरनैस वेलफेयर सोसायटी ने आरम्भ की अपनी पौधरोपण मुहिम

Ambala News | अम्बाला छावनी | आज अवेयरनैस वेलफेयर सोसाइटी रजिस्टर्ड ने गणेश विहार नजदीक एन मैरी स्कूल व इंद्रपुरी से अपनी पौधरोपण मुहिम की शुरुआत की।पौधे लगाने के बाद उनको जानवरो से बचाने के लिए चारों तरफ जाली बनवाकर भी लोगों को भेंट की गई।सोसाइटी की प्रधान पूनम सांगवान ने बताया कि वातावरण को आने वाले वक्त में सुरक्षित रखने के लिए पौधरोपण बहुत जरूरी है सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करना चाहिए जिस हिसाब में आज का टेम्प्रेचर 48 डिग्री तक पहुँच चुका है आने वाले समय मे पौधे ही इस देश और दुनिया को ऑक्सीजन प्रदान करेंगे। अनेको लोगों ने पौधों को अपने निजी संरक्षण में लिया।

Ambala News : हर घर के आगे पौधा लगाने का लक्ष्य रखा : पूनम सांगवान

लोगों ने पौधों को पानी देना देखभाल करने की जिम्मेवारी भी स्वयं ली अवेयरनेस सोसाइटी पुरे अम्बाला छावनी में हर घर के आगे पौधरोपण करने की कोशिश करेगी। सोसाइटी द्वारा हर घर के आगे पोधा लगाने का संकल्प किया है।पौधरोपण अभियान में सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।सोसाइटी ने सभी नगरवासियों से छायाकार पौधे लगाने की अपील की। इस अवसर पर मुख्य रूप से रवनीत आनन्द, राजीव दुग्गल,राजेश डडवाल,अशोक सैनी,दीपाली,गीता,रेखा, सोनी,अर्जुन इत्यादि साथ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Saha News : सावन माह में गोकलगढ़ मंदिर में शिवलिंग का होता है अद्भुत श्रृंगार